लखनऊ: झाड़-फूक के बहाने बाबा ने पीड़िता की पुत्री को बनाया हवस का शिकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मोहनलालगंज इलाके में रहने वाली एक महिला ने झाड़-फूंक के बहाने एक बाबा पर पुत्री से दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस बाबा की तलाश में जुटी है। इलाके के पुरसैनी गोपालखेड़ा की रहने वाली महिला का कहना है कि बीते करीब सात माह से उसकी तबियत …

लखनऊ। मोहनलालगंज इलाके में रहने वाली एक महिला ने झाड़-फूंक के बहाने एक बाबा पर पुत्री से दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस बाबा की तलाश में जुटी है। इलाके के पुरसैनी गोपालखेड़ा की रहने वाली महिला का कहना है कि बीते करीब सात माह से उसकी तबियत खराब चल रही थी। किसी ने उसके ऊपर भूत-पिचाश का साया होने की बात कही।

जिसके बाद पीड़ता हीरामन खेड़ा में बने मंदिर में रहने वाले बाबा नन्हकू से झाड़-फूंक कराने लगी। उसका आरोप है कि इलाज के दौरान उसकी पुत्री भी उसके साथ जाती थी। एक दिन बाबा ने उसे बताया कि उसे ठीक करने के लिए उसकी पुत्री को जगंल में ले जाकर पूजा करानी होगी। चूंकि पीड़िता को बाबा के ऊपर विश्वास था। लिहाजा उसने पुत्री को बाबा के साथ जाने दिया।

पीड़िता का कहना है कि बाबा ने उसकी पुत्री के साथ कई बार जबरदस्ती बलात्कार करने के साथ ही मामले की जानकारी परिजनों को देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके चलते पीड़िता परिजनों से यह बात छुपाए रही। मोहनलालगंज पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुत्री हुई प्रेगनेंट तो खुली पोल

पीड़िता की पुत्री के पेट में दर्ज होने के बाद बाबा के कुकर्म की सच्चाई भी सामने आ गई। पीड़िता का कहना है कि बीते दिनों उसकी पुत्री के पेट में दर्द हो रहा था। काफी इलाज के बाद भी आराम नहीं मिला। जब मामले की पड़ताल की गई तो सच्चाई सामने आ गई। पीड़िता का कहना है कि उसकी पुत्री करीब सात माह की प्रेगनेंट है। यह बात पता चलने के बाद पीड़िता ने बुधवार को अपनी मां के साथ मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर मामले की एफआईआर दर्ज कराई है।

संबंधित समाचार