बरेली: अतिक्रमण मुक्त कराया घंटाघर, उलझे दुकानदार
बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना स्थित घंटाघर के पास मंगलवार को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दुकानदार और नगर निगम की टीम के बीच नोकझोंक हो गई। विरोध के बीच टीम कई खोखे व काउंटरों को जब्त कर साथ ले आई। शहर के मुख्य बाजार कुतुबखाना का क्षेत्र होने के कारण यहां हर समय …
बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना स्थित घंटाघर के पास मंगलवार को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दुकानदार और नगर निगम की टीम के बीच नोकझोंक हो गई। विरोध के बीच टीम कई खोखे व काउंटरों को जब्त कर साथ ले आई। शहर के मुख्य बाजार कुतुबखाना का क्षेत्र होने के कारण यहां हर समय ट्रैफिक का भी काफी दबाव रहता है। दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इन दिनों कुतुबखाना के पास घंटाघर के कायाकल्प का काम चल रहा है लेकिन उसके इर्द-गिर्द काफी अतिक्रमण है। इस कारण निर्माण कार्य में बाधा आ रही है।
वहीं लोगों को भी आवागमन में दिक्कत हो रही है। जगह कम होने से शीशा विक्रेता, चाट दुकानदार सहित अन्य फड़ दुकानदारों के फुटपाथ पर कब्जा किए रहने से काफी जाम लगा रहता है। मंगलवार को अतिक्रमण प्रभारी ललतेश सक्सेना के निर्देश पर जयपाल सिंह पटेल नगर निगम के प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
नगर निगम की टीम जैसे ही दुकानदारों को हटाने के साथ उनके सामान जब्त करने लगी तो फड़ व चाट के ठेला लगाए दुकानदार लामबंद हो गए और उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। फड़ व ठेला दुकानदारों का कहना था कि नगर निगम प्रशासन जानबूझकर उन्हें परेशान कर रहा है, जबकि अतिक्रमण पूरे शहर में फैला हुआ है। जबकि कर्मचारियों ने बताया कि घंटाघर को इन दिनों संवारने का काम चल रहा है लेकिन अतिक्रमण की वजह से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
