बाराबंकी: किसानों ने अपनी इन मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
बाराबंकी। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश सचिव की अगुवाई में किसानों ने सात सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है। किसान संगठन के प्रदेश महासचिव शिवम तिवारी मुन्ना की अगुवाई में दर्जनों किसान कस्बा बदोसराय से पदयात्रा करते हुए सिरौलीगौसपुर तहसील में एसडीएम को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। बीच …
बाराबंकी। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश सचिव की अगुवाई में किसानों ने सात सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है। किसान संगठन के प्रदेश महासचिव शिवम तिवारी मुन्ना की अगुवाई में दर्जनों किसान कस्बा बदोसराय से पदयात्रा करते हुए सिरौलीगौसपुर तहसील में एसडीएम को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। बीच रास्ते में एसडीएम सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा पहुंच गए और सड़क पर ही किसानों से ज्ञापन ले लिया।
ज्ञापन में किसानों ने कहा की क्षेत्र में सड़कों और चौराहों पर बड़ी संख्या में आवारा पशु घूमते रहते हैं। जिससे किसानों की वर्तमान फसल, धान को काफी नुकसान हो रहा है । सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। इन आवारा पशुओं को गौशाला में भेजा जाए। विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए 9 से 10 के बीच की रोस्टिंग बंद किए जाने की भी मांग की गई है।
बरसात के कारण नष्ट हुई मेंथा फसल के नुकसान का मुआवजा किसानों को दिलाए जाने की मांग रखी। राशन में कोटेदारों द्वारा की जा रही घटतौली एवं कांटा बाट और स्टाक की जांच कराने को कहा । इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अंशु कुमार, जिला प्रभारी नसीर लाला, तहसील अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ ,लाइन डॉक्टर लवकुश चौहान, मुकेश कनौजिया ,मोहम्मद गुफरान फिदा हुसैन, रामगोपाल केतकी, रन्नो देवी ,फूलमती सुकाई आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
