रामपुर: 1238 लोगों के जांच को भेजे सैंपल, 974 लोगों की मिली निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर,अमृत विचार। रामपुर में 1238 लोगों के जांच सैंपल भेजे गए जिसमें 974 लोगों की आरटी पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव मिली है। रामपुर में 11824 पाजिटिव कोरोना मरीजों में 11675 मरीज ठीक हो गए हैं। जबकि, 148 लोगों की मौत हो चुकी है और 108 लोगों को रेफर किया गया। फिलवक्त, एक कोरोना का मरीज है …

रामपुर,अमृत विचार। रामपुर में 1238 लोगों के जांच सैंपल भेजे गए जिसमें 974 लोगों की आरटी पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव मिली है। रामपुर में 11824 पाजिटिव कोरोना मरीजों में 11675 मरीज ठीक हो गए हैं। जबकि, 148 लोगों की मौत हो चुकी है और 108 लोगों को रेफर किया गया। फिलवक्त, एक कोरोना का मरीज है जिसको होम आइसोलेशन में रखा गया है।

नीति आयोग का अनुमान है कि कोरोना की तीसरी लहर सितंबर तक आ सकती है। क्योंकि, कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना की दो लहरों के दौरान स्थिति बहुत खराब हो गई है। अब तीसरी लहर सितंबर में आने की आशंका जताई जा रही है।

तीसरी लहर से निपटने के लिए तमाम तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। रामपुर के ट्रीटमेंट रिपोर्ट पर एक नजर डाली जाए तो कुल पाजिटिव केस प्रारम्ीा से 11824 है और इसके सापेक्ष 11675 लोग ठीक हो गए और 148 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। 108 लोगों को रेफर कर दिया गया। रामपुर में एक कोरोना मरीज को होम आइसोलेशन रखा गया है।

रामपुर में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी के स्टॉफ को प्रशिक्षण दिला गया गया है। इसके अलावा जिला अस्पताल रामपुर में दो और आक्सीजन प्लांट लगवाए जा रहे हैं। जबकि, एक आक्सीजन प्लांट पहले से ही काम कर रहा है। इसके अलावा 14 वेंटीलेटर और एक कोरोना वार्ड तैयार कर दिया गया है। डा. संजीव यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी

संबंधित समाचार