‘We Want Future’ के नारे के साथ, यूएनएचआरसी दफ्तर के बाहर अफगान शरणार्थियों ने किया प्रदर्शन
नई दिल्ली। अफगानिस्तान के नागरिकों ने शरणार्थी का दर्जा देने के साथ ही रोजगार एवं आवास की सुविधा देने की मांग को लेकर साेमवार को यहां संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। राजधानी दिल्ली के वसंत विहार कार्यालय पर आयोजित प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूषों के अलावा मासूम …
नई दिल्ली। अफगानिस्तान के नागरिकों ने शरणार्थी का दर्जा देने के साथ ही रोजगार एवं आवास की सुविधा देने की मांग को लेकर साेमवार को यहां संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। राजधानी दिल्ली के वसंत विहार कार्यालय पर आयोजित प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूषों के अलावा मासूम बच्चे शामिल हुए।
हाथों में अपने देश का झंडा लिये आंदोलनकारी ‘वी वांट फ्यूचर’ के नारे के साथ भारत या किसी अन्य देश में शरण देने के साथ ही रोजगार, आवास एवं सुरक्षा की मांग कर थे। कोरोना के मद्देनजर चेहरे पर मास्क लगाने के अलावा अन्य दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इन लोगों ने प्रदर्शन किया।
उनका कहना था कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के मामले में जल्दीबाजी की गई, जिससे वहां के हालात बेकाबू हो गये। इस मामले में वहां के हालात का सही आंकलन नहीं किया गया। इसका खामियाजा उनके मासूम बच्चों को भी भुगतना पड़ रहा है जिसका उनका भविष्य खतरे में पड़ गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान के हालात के मद्देनजर यूएनएचआरसी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और वहां के नागरिकों को समुचित सुरक्षा दी जा रही है।
यह भी पढ़े-
बंबई HC ने महाराष्ट्र सरकार को दी चेतावनी, कहा- कुपोषण से बच्चों की मौत हुई ताे होगी कार्रवाई
