बिग बॉस OTT में शिल्पा शेट्टी ने बहन के लिए भेजा ये वीडियो मैसेज
मुंबई। बिग बॉस OTT पर आए दिन कुछ अलग हो रहा है। कभी कंटेस्टेंट की लड़ाइयां फैंस का ध्यान खींचती हैं तो कहीं उनके इमोश्नल ब्रेकडाउन। एक बार फिर कुछ ऐसा ही शो पर देखने को मिला। रक्षाबंधन पर हिना खान सभी घरवालों के लिए उनकी फैमली का वीडियो मैसेज लेकर आई। इसी बीच शमिता …
मुंबई। बिग बॉस OTT पर आए दिन कुछ अलग हो रहा है। कभी कंटेस्टेंट की लड़ाइयां फैंस का ध्यान खींचती हैं तो कहीं उनके इमोश्नल ब्रेकडाउन। एक बार फिर कुछ ऐसा ही शो पर देखने को मिला। रक्षाबंधन पर हिना खान सभी घरवालों के लिए उनकी फैमली का वीडियो मैसेज लेकर आई। इसी बीच शमिता शेट्टी के लिए उनकी बड़ी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का वीडिया मैसेज भी देखने को मिला। जिसको देखने के बाद शमिता फूट-फूट कर रोईं।

जब से शिल्पा के परिवार पर मुसीबतों की गाज गिरी तबसे उनकी बहन ढाल बनकर उनके साथ खड़ी रहीं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया गया लेकिन फिर भी शमिता ने अपनी बहन के सपोर्ट में लिखना बंद नहीं किया।

वीडियो मैसेज की बात करें तो शिल्पा ने अपनी बहन से शानदार ढंग से खेलने के लिए कहा और इसी के साथ घर के भी हाल चाल बताए। शिल्पा ने बताया कि उनका कोई भाई नहीं इसलिए दोंनो बहनें एक दूसरे को सपोर्ट करती हैं। शिल्पा ने बताया कि उनकी मम्मी की सेहत काफी अच्छी है और सब कुछ अच्छा है. शिल्पा ने शमिता को बहुत सारा प्यार दिया. आपको बता दें शमिता को ट्रोल भी किया गया था क्योंकि उन्होंने बहन शिल्पा के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी होने के बाद शो में आने का फैसला किया।

