इस दिन बड़े पर्दे पर रिलीज होगी ‘केजीएफ चैप्टर-2’
मुंबई। सुपरहिट फिल्म केजीएफ के अगले पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब से केजीएफ रिलीज हुई है दर्शक फिल्म के अगले चैप्टर के इंतजार में बैठे हैं। लंबे इंतजार के बाद केजीएफ चैप्टर 2 इस लाल ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना काल को देखते हुए मेकर्स ने इस फिल्म …
मुंबई। सुपरहिट फिल्म केजीएफ के अगले पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब से केजीएफ रिलीज हुई है दर्शक फिल्म के अगले चैप्टर के इंतजार में बैठे हैं। लंबे इंतजार के बाद केजीएफ चैप्टर 2 इस लाल ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना काल को देखते हुए मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट बढ़ा दी थी। फिल्म के साथ-साथ यश के फैंस का इंतजार का सिलसिला फिर से शुरु हो गया।

आपको बता दें, एक बार फिर केजीएफ चैप्टर 2 के मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। कल यानि रक्षाबंधन पर फिल्म की रिलीज डेट ऑउट हुई थी। केजीएफ चैप्टर 2 ‘14 अप्रैल 2022’ को रिलीज की जाएगी। फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का पोस्टर संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन और कई नए चहरे देखने को मिलेंगे। केजीएफ चैप्टर 1 को भी काफी प्यार मिला था जिसके चलते फैंस को चैप्टर 2 का इंतजार था। अब देखना ये है की केजीएफ चैप्टर 2 फैंस की उमीदों पर खरा उतर पाती है या नहीं।
