बरेली: रक्षाबंधन- बाजार में उमड़े खरीदार, कारोबार 10 करोड़ के पार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन रविवार को जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया। राखी व मिठाई को लेकर सुबह से प्रमुख बाजारों के अलावा गली-मोहल्लों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। कोरोना बंदी हटने के बाद व्यापारियों ने भी सभी दुकानें खोलीं। अनुमान के मुताबिक व्यापारिक क्षेत्र में गिफ्ट, कपड़ा, मिठाई और राखी …

बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन रविवार को जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया। राखी व मिठाई को लेकर सुबह से प्रमुख बाजारों के अलावा गली-मोहल्लों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। कोरोना बंदी हटने के बाद व्यापारियों ने भी सभी दुकानें खोलीं। अनुमान के मुताबिक व्यापारिक क्षेत्र में गिफ्ट, कपड़ा, मिठाई और राखी का करीब 10 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद जतायी गयी है। इससे व्यापारियों के चेहरे पर भी काफी दिनों बाद सुकून दिखा है।

शनिवार को भी दुकानों पर सुबह से देर रात तक ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहा। शहर के कुतुबखाना बाजार, किला बाजार, सैलानी, पुराना शहर, सिविल लाइंस में सजी राखियों की दुकानों पर बहनों ने मॉडर्न डिजाइन में फैंसी राखियां और ट्रेडिशनल अंदाम में रेशम की डोर वाली राखियां खूब पसंद की। बस स्टैंड पर जगह-जगह लगे ठेलों पर कच्चे नारियल और फलों की खूब बिक्री हुई। मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों का तांता लगा रहा।

पांच करोड़ की मिठाई खा गए लोग
रक्षाबंधन पर जिले के लोग करीब पांच करोड़ रुपये की मिठाई खा गए। ब्रांडेड दुकानों के अलावा पुरानी दुकानों और सड़क पर लगने वाली छोटी-मोटी दुकानों पर बूंदी के लड्डू, खोवा की बर्फी, काजू बर्फी, घेवर, गुलाब जामुन, सोन पपड़ी, फेनी, मोती चूर के लड्डू, पिस्ता कोन, पिस्ता रोल के अलावा शुगर फ्री मिठाईयों का क्रेज ज्यादा मीठी मानी जाने वाली मिठाईयों से अधिक रहा। ड्राइ फ्रूट के गिफ्ट पैक भी खूब बिके। हाई प्रोफाइल भाई बहनों में चाकलेट, टॉफी, काजू पिस्ता, बादाम, किशमिश, अखरोट के अलावा ड्राइ फ्रूट की मिठाई के डाल में पैकिंग खरीदने की होड़ रही।

इधर, कुतुबखाना, पीलीभीत बाईपास, बीसलपुर रोड, राजेंद्र नगर, डेलापीर, सौ फुटा रोड, मिनी बाईपास रोड, बदायूं रोड, सुभाषनगर, कालीबाड़ी, पुराना रोडवेज और सिविल लाइंस में सड़क के किनारे की दुकानों पर मिली जुली मिठाई की बिक्री की होड़ रही। बाजार में 380 से लेकर 1200 रुपये किलो तक की मिठाईयां मौजूद थीं। एक प्रतिष्ठित मिष्ठान विक्रेता पीयूष अग्रवाल का कहना था कि रक्षाबंधन पर शहर की 20 बड़ी, 60 देसी घी समेत 400 से ज्यादा दुकानों पर मिठाई, गिफ्ट पैक, चाकलेट और मिठाईयों का पांच करोड़ से ज्यादा का कारोबार हो गया।

मिठाई का कुल कारोबार (आंकड़े लगभग में)

  • एक परिवार ने औसतन दो किलो  मिठाई खरीदी
  • एक किलो मिठाई की औसतन कीमत    250 रुपये
  • शहर में मिठाई की छोटी बड़ी कुल दुकानें    400
  • 2.5 करोड़ का करीब मिटाई का कारोबार
  • 2.5 करोड़  का चाकलेट, ड्राइफूड, गिफ्ट पैक   का कारोबार
  • 5 करोड़ का कुल कारोबार

दो करोड़ के गिफ्ट बिके
गिफ्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित सिंह ने बताया कि पूरे शहर से इस बार लगभग दो करोड़ रुपये का गिफ्ट का कारोबार रहा। पहले सालों की तुलना में यह इसलिए कम है क्योंकि लोग कोरोना की वजह से ज्यादा खरीदारी नहीं कर रहे हैं। फिर भी बाजार में रफ्तार दिखने लगी है।

तीन करोड़ का बिक गया कपड़ा
होलसेल कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुपम कपूर ने बताया कि सरकार ने भले ही बाजार खोलने की छूट दी, लेकिन इस बार बाजार में वो रफ्तार नहीं दिखी जो रक्षाबंधन पर दिखती है। लेकिन फिर भी बाजार में तेजी है। करीब तीन करोड़ रुपये के कपड़े बिके हैं।

दो करोड़ की राखी
बड़े कारोबारी नक्षत्रपाल ने बताया कि राखी के होलसेल डीलर और रिटेल विक्रताओं के यहां से शनिवार और रविवार को राखियां खूब बिकीं। दो दिन में शहर में राखियों का अनुमानित कारोबार करीब तीन करोड़ रुपये का हुआ है।

संबंधित समाचार