बरेली: चाइनीज मांझे के प्रयोग के विरोध में जागरुकता फैलाने का निर्णय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्णता रोक लगाने और कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए यूथ इन एक्शन संस्था जागरुकता अभियान चला रही है। मांझे को लेकर शुक्रवार को बुद्धिजीवियों की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि नगर के विभिन्न हिस्सों में अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों, …

बरेली, अमृत विचार। चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्णता रोक लगाने और कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए यूथ इन एक्शन संस्था जागरुकता अभियान चला रही है। मांझे को लेकर शुक्रवार को बुद्धिजीवियों की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि नगर के विभिन्न हिस्सों में अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों, अस्पतालों व सरकारी कार्यालयों में सभी लोग चाइनीज मांझे के उपयोग के विरोध में आमजन को जागरूक करेंगे। उन्हें बताएंगे कि किस प्रकार यह खूनी मांझा किसी की भी जान ले सकता है। चर्चा की कि ज्ञापन देने पर कार्रवाई शुरू हो गयी है।

श्यामगंज पुल पर सेफ्टी वायर लगवाने का कार्य हो रहा है। एडीजी ने भी पूरे जोन में सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में इस विषय पर लोगों को जागरूक करने और चाइनीज मांझा की बिक्री को रोकने के निर्देश दिए हैं। इस मुद्दे को उठाने के लिए शहर के अनेकों संगठन भी यूथ इन एक्शन के साथ आगे आए हैं। यह मुद्दा लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ है और तमाम युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो चुके हैं।

बैठक में यूथ इन एक्शन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमेंद्र माहेश्वरी ने अपने कुछ पुराने ऐसे मरीजों के बारे में भी बताया, जो अब आगे आकर स्वयं लोगों को अपनी स्थिति के बारे में बताएंगे। जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। यूथ इन एक्शन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ शैलेश सिंह ने इस आंदोलन को पूरे प्रदेश तक पहुंचाने का आह्वान किया। पतंग उड़ाने के दौरान सट्टेबाजी के बारे में भी चर्चा की।

पुलों के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस से पतंगबाजी करने वालों पर नजर रखकर कार्रवाई की मांग की। नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस अभियान से जुड़ें और अन्य लोगों को जागरूक करें। मीडिया प्रभारी विवेक पटेल, अमित शर्मा, आशु अग्रवाल, अमित, कंचन, रामजी राजावत, बलजिंदर सिंह, यासीन खान आदि शहर के लोग चर्चा में उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार