अमरोहा: जमीन के बंटवारे को लेकर भाइयों में चले लाठी-डंडे, देवर भाभी घायल
अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार। जमीन-जायदाद व आभूषणों के बंटवारे को लेकर दो भाइयों झगड़ा हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे चले। झगड़े में देवर-भाभी घायल हो गए। घायलों ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की मांग की है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम …
अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार। जमीन-जायदाद व आभूषणों के बंटवारे को लेकर दो भाइयों झगड़ा हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे चले। झगड़े में देवर-भाभी घायल हो गए। घायलों ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की मांग की है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भैसरोली में दिनेश, विजेंद्र, मुकेश और उनकी भावी रहते हैं। तीनों भाइयों और भावी के बीच जमीन-जायदाद एवं आभूषणों के बंटवारे को लेकर झगड़ा चल रहा था। शुक्रवार सुबह 8 बजे तीनों भाइयों में बंटवारे को लेकर कहासुनी होने लगी। कहासुनी धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई। इस दौरान तीनों भाइयों एवं भावी के बीच लाठी-डंडे चले। इस दौरान दिनेश बचाव के लिए अपनी भाभी राकेश के घर में घुस गया।
विजेंद्र व मुकेश भी घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में दिनेश के सिर पर लाठी लगने से वह घायल हो गया। मारपीट में उसकी भाभी राकेश के हाथ में चोट भी आई है। दोनों घायल देवर भाभी हसनपुर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की मांग की। पुलिस द्वारा तहरीर लेकर दोनों घायलों को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।
ग्राम भैसरोली में बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद हो गया था। जिसमें देवर-भाभी घायल हो गए हैं। तहरीर प्राप्त हो गई है, घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
संजय तोमर, प्रभारी निरीक्षक हसनपुर
