हल्द्वानी: बारिश की वजह से वीरभट्टी पुल पर आया मलबा, यातायात बंद
हल्द्वानी, अमृत विचार। वीरभट्टी पुल पर मलबा आने की वजह से यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। प्रशासन इस पुल को खुलवाने के लिए जुट गया है। इधर हो रही बारिश की वजह से अन्य मार्गों पर भी यातायात बाधित होने का खतरा बना हुआ है। लगातार हो रही बारिश की वजह से …
हल्द्वानी, अमृत विचार। वीरभट्टी पुल पर मलबा आने की वजह से यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। प्रशासन इस पुल को खुलवाने के लिए जुट गया है। इधर हो रही बारिश की वजह से अन्य मार्गों पर भी यातायात बाधित होने का खतरा बना हुआ है।
लगातार हो रही बारिश की वजह से हल्द्वानी-ज्योलीकोट-भवाली बाईपास मार्ग पर स्थित वीरभट्टी पुल पर शुक्रवार की शाम पांच बजे पहाड़ी से भारी मलबा आ गया।
मलबा आने के तुरंत बाद ही यहां पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया और पुल के दोनों ही ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गई है। इधर मौके पर मौजूद अनिल कुंवर ने बताया कि मलबा आता देख लोगों में भय बन गया।
लोग मौके पर दूर जाने लगे। बाद में जब स्थिति संभली तो पता चला कि पुल पर मलबा आ गया है और यातायात बंद हो गया है। इधर थाना तल्लीताल के एसओ विजय मेहता ने बताया कि मौके पर पुलिसकर्मियों को भेज दिया गया है। स्थिति को नियंत्रण में किया जा रहा है। वाहनों को वापस भेजा जा रहा है। इधर जानकारी मिली कि अब लोगों को हल्द्वानी से भवाली जाने के लिए भीमताल के रास्ते भेजा जा रहा है। अनुमान है कि जल्द ही इस पुल पर यातायात का सामान्य कर दिया जाएगा।
जब बस से भागे लोग
हल्द्वानी। जब शाम को पांच बजे पुल पर पहाड़ी से मलबा गिरने लगा तब वहां से केमू की एक बस गुजर रही थी। गनीमत है कि उस समय बस पुल पर नहीं थी। अगर मलबा गिरने में एक मिनट की और देरी होती तो मलबा बस पर आकर गिर जाता और जान और माल दोनों को ही भारी नुकसान होता। इधर पहाड़ी से मलबा गिरते देख चालक ने बिना कोई जल्दी दिखाए हुए बस को धीरे धीरे पीछे लेना शुरू किया। इतने में बस से कई यात्री समान तो कुछ बिना समान लिए ही उतरने लगे। थोड़ी ही देर में बस पूरी बस यात्रियों से पूरी तरह से खाली हो गई।
बारिश के आसार जारी
हल्द्वानी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही निकला और नैनीताल जिले में कई स्थानों पर बारिश हुई। हल्द्वानी में बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इधर पहाड़ों में हो रही बारिश वहां के लिए आफत बनती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
क्यारी में खिचड़ी नदी में जिप्सी बही
रामनगर। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग अपने वाहनों को नदी में डालकर जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। क्यारी गांव में सफारी के लिए होटल जा रही एक जिप्सी खिचड़ी नदी मे फंस गई। तभी अचानक नदी का जल स्तर बढ़ गया जिससे जिप्सी कुछ दूर तक बहकर पलट गई। गनीमत यह रही कि जिप्सी में पर्यटक नहीं थे केवल चालक ही था। जिसने नदी में कूद कर अपनी जान बचा ली। जिप्सी कुछ दूर बह कर पलट गई। बाद में ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के माध्यम से जिप्सी को बाहर निकाल लिया। बाद में चालक ने बताया कि उसने सोचा था कि वह नदी को पार कर लेगा लेकिन नदी में बहाव उसके अनुमान से ज्यादा निकला और वह फंस गया।
