खटीमा: भूख हड़ताल से जबरन एक को उठाया तो दो और बैठे
खटीमा, अमृत विचार। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे दीपक मुडेला को कल पुलिस ने जबरन उठाकर नागरिक अस्पताल में भर्ती करा दिया था। जिससे आक्रोशित छात्रों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और शुक्रवार से दो अन्य छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। …
खटीमा, अमृत विचार। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे दीपक मुडेला को कल पुलिस ने जबरन उठाकर नागरिक अस्पताल में भर्ती करा दिया था। जिससे आक्रोशित छात्रों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और शुक्रवार से दो अन्य छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
महाविद्यालय के एमए के छात्र दीपक सिंह मुडेला ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 16 अगस्त से विद्यालय परिसर में भूख हड़ताल शुरू की थी। जिसे बृहस्पतिवार को पुलिस ने जबरन उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जिसके बाद छात्रों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और शाम के समय कैंडल मार्च निकाला। भूख हड़ताल पर बैठे दीपक मुंडेला को उठाने के बाद आज शुक्रवार को दो अन्य छात्र पंकज जोशी और अरविंद कुमार भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक को उठाया अब दो बैठे है और दो को उठाएगी तो चार बैठेंगे। इस अवसर पर नीरज कन्याल, दीपक मुडेला, सौरभ भारती, राहुल, निशिकेश भट्ट, आदित्य कापड़ी, सोनू दसौनी आदि थे।
