बरेली: बैंक और बाजार से गायब होने लगे दो हजार के नोट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बाजार और बैंकों से अचानक दो हजार के नोट गायब होने लगे हैं। इस कारण 70 प्रतिशत एटीएम से इन नोटों की कैश-ट्रे(कैसेट) भी हटा दी गई है। इसके पीछे दो मुख्य कारण बताए जा रहे हैं जिसमें एक है कि लोगों ने इसकी जमाखोरी शुरू कर दी है तो दूसरा यह …

बरेली, अमृत विचार। बाजार और बैंकों से अचानक दो हजार के नोट गायब होने लगे हैं। इस कारण 70 प्रतिशत एटीएम से इन नोटों की कैश-ट्रे(कैसेट) भी हटा दी गई है। इसके पीछे दो मुख्य कारण बताए जा रहे हैं जिसमें एक है कि लोगों ने इसकी जमाखोरी शुरू कर दी है तो दूसरा यह कि आरबीआई ने छपाई बंद कर इनकी जगह पांच सौ और दो सौ रुपये के नोटों की सप्लाई बढ़ा दी है। वजह जो भी हो लेकिन बाजार में 2000 रुपये का नोट गायब होने से व्यापारियों की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं।

दो हजार के नोट को लेकर कुछ लोगों का ये तक कहना है कि पंचायत चुनाव के बाद अब विधानसभा का चुनाव नजदीक हैं। नेताओं को मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। इसलिए भी बड़े नोटों को डंप किया जा रहा है। हालांकि, इन सबके बीच बैंक अफसरों का अपना एक अलग तर्क है कि बाजार से लंबे समय से बैंक शाखाओं में दो हजार के नोट नहीं पहुंचने की वजह से आरबीआई ने सप्लाई कम कर दी है। बैंक में जो दो हजार के नोट पहुंचे रहे हैं। अधिकांश गंदे व मुड़े होने के कारण रिजेक्ट किए जा रहे हैं।

तो इसलिए हटाई गई दो हजार की कैसेट
एटीएम में करेंसी डालने वाली एक कंपनी के कर्मचारी राजवीर ने बताया कि एटीएम में पांच सौ व 2000 के नोटों की कैसेट होती है। दो हजार के नोट न आने के कारण कम करेंसी ही आ पा रही थी। यह स्थिति पिछले दो सालों से बनी थी। इसलिए जिले के 70 प्रतिशत एटीएम से दो हजार रुपये के नोट की कैसेट हटाकर पांच सौ व दो सौ रुपये के नोट की कैसेट लगाई गई हैं।

सबसे ज्यादा व्यापारियों को हो रही दिक्कत
व्यापारी नेता हरिशंकर कन्नौजिया का कहना है कि व्यापारियों के पास जो भुगतान आ रहा है, उसमें 40 प्रतिशत तक छोटे नोट दस, बीस, पचास और सौ रुपये के आ रहे हैं। ऐसे में व्यापारियों को इन रुपयों को बैंकों में जमा करने में काफी परेशानी हो रही है क्योंकि बड़े नोट जेब में भी रखकर आसानी से बैंक तक ले जा सकते हैं, लेकिन छोटे नोटों की संख्या अधिक होने के कारण व्यापारियों को पैसा बैंक तक ले जाने में काफी परेशानी होती है। इस दौरान सबसे बड़ा खतरा उनको खुद की सुरक्षा को लेकर भी रहता है।

जिले में हैं करीब 450 एटीएम
तमाम बैंकें भले ही मर्ज हो गई हो लेकिन जनपद की बात करें तो पंजाब नेशनल बैंक, स्टैट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, एचडीएफसी समेत विभिन्न बैंकों के जिले में अब भी करीब 450 एटीएम हैं। ट्रेड यूनियन फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा के मुताबिक आरबीआई ने जो दो हजार के नोट बैंकों को सर्कुलेट किए थे। वह वापस बैंकों में नहीं पहुंचे। बड़े व्यापारियों ने यह नोट दबा लिए हैं। इसकी वजह से दो हजार का नोट बैंक और बाजार गायब है।

बैंक से दो हजार के नोट ग्राहकों के पास पहुंचे, लेकिन उनकी वापसी नहीं हुई। यह नोट बड़े पैमाने पर डंप किए जाने की आशंका है। इसलिए आरबीआई से दो हजार के नोट नहीं मिल रहे। वर्तमान में पांच सौ, दो सौ और सौ रुपये के नोट ज्यादा चलन में है। एटीएम में भी दो हजार रुपये के नोट नहीं मिलने की वजह से पांच सौ के नोट ही डाले जा रहे हैं। -एमएम प्रसाद, एलडीएम

यह भी पढ़ें-

बरेली: अल्लाह की इबादत के साथ राखियां बना रहा परिवार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति