लखीमपुर खीरी: चलना जरा संभल के… बड़े झटके हैं मैलानी से शाहजहांपुर की राह में
मैलानी-खीरी, अमृत विचार। बारिश की शुरुआत होते ही लोक निर्माण विभाग की पोल खुल गई है। मैलानी से शाहजंहापुर हाईवे पर गड्ढों की भरमार हो गई है। वाहन को चलाना जान जोखिम में डालने के बराबर हो गया है। आए दिन लोग गड्ढों की वजह से हादसे का शिकार हो रहे हैं लेकिन लोक निर्माण …
मैलानी-खीरी, अमृत विचार। बारिश की शुरुआत होते ही लोक निर्माण विभाग की पोल खुल गई है। मैलानी से शाहजंहापुर हाईवे पर गड्ढों की भरमार हो गई है। वाहन को चलाना जान जोखिम में डालने के बराबर हो गया है। आए दिन लोग गड्ढों की वजह से हादसे का शिकार हो रहे हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग इस ओर कोई सुध नहीं ले रहा है जिसमें आम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
मैलानी से शाहजहांपुर रोड पर मैलानी हाईवे से लेकर प्रसादपुर तक का सफर करना किसी भी मुसीबत से कम नहीं है। सड़क की देखरेख की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग पर है। बारिश का मौसम शुरू होते ही मैलानी से शाहजंहापुर हाईवे खस्ताहाल हो गया है। हर कदम कदम की दूरी पर सड़क में गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं।
बारिश होने पर गड्ढों में पानी भर जाता है जिससे हाईवे पर सफर करना मुश्किल हो गया है। बाइक सवार आए दिन गड्ढे के चक्कर में गिर कर घायल हो जाते हैं। अगर कोई बड़ा वाहन निकल आए तो उसकी छीटों से पैदल चलने वाले या बाइक सवार लोगों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं।
खासकर मैलानी से शाहजहांपुर रोड पर प्रसादपुर तक सफर करना मुश्किल बात हो गई है। रात में गड्ढों का पता ही नहीं चलता जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गड्ढों की वजह से बड़े वाहनों के पलटने का भी खतरा बना रहता है। वाहन रेंग रेंग कर चलते हैं। अगर वाहन की रफ्तार तेज की तो हादसा होना तय है।
यह हाईवे रोड दुधवा नेशनल पार्क को भी जोड़ता है। यहां से अधिकारियों का भी आना जाना लगा रहता है। फिर भी इस ओर कोई अधिकारी सुध नहीं लेता। कस्बा क्षेत्र में जब यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के तो काफी बदहाल होगीं बारिश के मौसम में निर्माण कार्य होना भी संभव नहीं है।
