रामनगर: ग्रामीणों की समस्याएं सुनने कोसी नदी पार कर गांव पहुंचे सांसद प्रतिनिधि

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामनगर, अमृत विचार। सांसद प्रतिनिधि इंदर सिंह रावत कोसी नदी को पार कर अति दुर्गम क्षेत्र चुकुम गांव पहुंचे। उन्होंने यहां चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि को कोसी नदी से बाढ़ का खतरा होने और बरसात के दिनों में गांव में आवागमन की दिक्कतों की समस्या से …

रामनगर, अमृत विचार। सांसद प्रतिनिधि इंदर सिंह रावत कोसी नदी को पार कर अति दुर्गम क्षेत्र चुकुम गांव पहुंचे। उन्होंने यहां चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि को कोसी नदी से बाढ़ का खतरा होने और बरसात के दिनों में गांव में आवागमन की दिक्कतों की समस्या से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि जंगल के किनारे गांव होने से अक्सर हिंसक जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। उन्होंने श्री रावत को चिकित्सा, शिक्षा आदि समस्याओं से भी अवगत कराया। सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत ने गांव में 20 सोलर लाइटें देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ब्लाक स्तरीय शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है।

ग्रामीणों को इसका लाभ लेना चाहिए। यदि योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो उसकी जानकारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से उन तक पहुंचाई जाए। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि राकेश, भाजपा महामन्त्री मनोज रावत , विनय बिष्ट , राजू बिष्ट , हरीश सनवाल , बूथ अध्यक्ष लक्ष्मण रावत एवम स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।