अयोध्या: हिंदूवादी संगठनों ने फूंका सपा सांसद का पुतला, दिया था ये विवादित बयान
अयोध्या। हिंदू एकता आंदोलन पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में संभल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के उस बयान पर जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तुलना तालिबान से की थी रिकाबगंज हनुमानगढ़ी पर पुतला दहन करते हुए हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा आक्रोश प्रकट किया गया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता …
अयोध्या। हिंदू एकता आंदोलन पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में संभल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के उस बयान पर जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तुलना तालिबान से की थी रिकाबगंज हनुमानगढ़ी पर पुतला दहन करते हुए हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा आक्रोश प्रकट किया गया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राजीव कुमार शुक्ल के नेतृत्व में पुतला दहन किया।
इसके साथ ही आक्रोश प्रकट करते हुए राजीव कुमार शुक्ला ने कहा कि देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तुलना तालिबान से किए जाने की घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है सपा सांसद शफीक उर रहमान की है ओछी मानसिकता को दर्शाता है। इस अवसर पर हिंदू एकता आंदोलन पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष पांडेय ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि भारत में बैठे हुए तालिबान समर्थकों और उनके स्लीपर सैलो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की आवश्यकता है।
शफीकुर्हमान एवं मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं तालिबान को बधाई देकर तालिबान से करके राष्ट्रद्रोह पूर्ण कृत्य किया है इनकी तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी किए जाने की आवश्यकता है। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश जायसवाल ने कहा कि शफीकुर्रहमान का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है ऐसे तत्वों को अफगानिस्तान भेज जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा की शफीकुर्रहमान का बयान करोड़ों भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान है पार्षद रीना द्विवेदी ने कहा कि तालिबान के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाने की आवश्यकता है वहां महिलाओं की स्थिति बेहद बदतर है विश्व समुदाय को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए पुतला दहन में प्रमुख रूप से शशि रानी शर्मा पायल जयसवाल शांति गुप्ता मोनिका सिंह काजल पाठक अरविंद त्रिवेदी अजय ओझा जितेश राजपाल अर्जुन लाल गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
