‘इंडियन आइडल -12’ की इस रनरअप को मिला बड़ा ब्रेक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ अभी जल्द ही खत्म हुआ है। शो में विनर जरुर एक ही होता है लेकिन दिल जीतने वाला कोई भी हो सकता है। हर कंटेस्टेंट के अपने फैंस होते हैं जो उनको स्ट्रोंग फील करवाते हैं। शो की बात करें तो शो भले ही पवनदीप राजन ने जीता …

मुंबई। सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ अभी जल्द ही खत्म हुआ है। शो में विनर जरुर एक ही होता है लेकिन दिल जीतने वाला कोई भी हो सकता है। हर कंटेस्टेंट के अपने फैंस होते हैं जो उनको स्ट्रोंग फील करवाते हैं। शो की बात करें तो शो भले ही पवनदीप राजन ने जीता हो लेकिन शो के कई कंटेस्टेंट की किस्मत भी इस शो की वजह से बदला है। ऐसी ही एक कंटेस्टेंट हैं शो की सेकेंड रनरअप रही सयाली कांबले। जी हां, आपको बते दें अपनी आवाज से करोड़ों दिल जीतने वाली सायली कांबले ने भले ही ट्रॉफी न जीती हो लेकिन उनके हाथ एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट आया है।

 

शो के तुरंत खत्म होने को बाद शो की सेकेंड रनरअप रही सयाली कांबले को प्लेबैक सिंगर के तौर पर काम मिला है। उन्हें राजन के निर्देशन में बनी मराठी फिल्म कोल्हापुर डायरीज के लिए गाने का मौका मिला है। इस गाने को मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अवधूत गुप्ते ने कंपोज किया है। ये ब्रेक मिलने के बाद सयाली कांबले और उनका परिवार बहुत खुश है। इसे कहते हैं चमकती किस्मत होना। भले ट्राफी न जीती हो लेकिन सयाली कांबले के होथ जो आया है वो किस्मत वालों को ही मिलता है।

 

संबंधित समाचार