बरेली: छिपकली ने गुल की राजेंद्रनगर की बिजली
बरेली, अमृत विचार। राजेंद्र नगर सब स्टेशन में छिपकली के घुस जाने से राजेंद्रनगर सब स्टेशन के इलाकों की बिजली गुल हो गयी। शहर के पॉश इलाके में दो घंटे तक बिजली आने से लोग गर्मी से बेहाल हो गए उसके बाद कर्मचारियों ने आनन-फानन में सब स्टेशन में आई कमी को दूर किया जिसके …
बरेली, अमृत विचार। राजेंद्र नगर सब स्टेशन में छिपकली के घुस जाने से राजेंद्रनगर सब स्टेशन के इलाकों की बिजली गुल हो गयी। शहर के पॉश इलाके में दो घंटे तक बिजली आने से लोग गर्मी से बेहाल हो गए उसके बाद कर्मचारियों ने आनन-फानन में सब स्टेशन में आई कमी को दूर किया जिसके बाद बिजली की सप्लाई शुरू की गई। संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से शहर की बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई है।
बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे राजेंद्र नगर सब स्टेशन के बिजली के बॉक्स में एक छिपकली घुस गई जिसके चलते शॉर्ट सर्किट होने से लाइन में ब्रेक डाउन हो गया ब्रेक डाउन होने से एकता नगर और जनकपुरी की बिजली करीब 2 घंटे के लिए गुल हो गई लगातार 2 घंटे की कटौती से लोग गर्मी से बेहाल होते उसके बाद बिजली कटौती जानने के लिए जब केंद्र पर फोन किया तो पता लगा कि ब्रेकडाउन होने के चलते बिजली गुल हुई है।
राजेंद्र नगर उपखंड अधिकारी अब्दुल्लाह खान ने बताया कि छिपकली के घुस जाने से शॉर्ट सर्किट से बिजली गुल हो गई थी फाल्ट को ठीक कराने के बाद क्षेत्र में बिजली की सप्लाई शुरू कर दी गई। इसी तरह के किला उप केंद्र से जुड़े बाकरगंज जसौली मलकपुर कटघर लीची बाग गढ़ी चौकी समेत कई इलाकों में बुधवार को बिजली का संकट रहा। वहीं हारूनगला उपकेंद्र से जुड़े दर्जनों इलाकों में सुबह से लेकर शाम तक बिजली कटौती का खेल चलता रहा।
