आजमगढ़: नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर, चार हजार की आबादी अंधेरे में रहने को विवश
आजमगढ़। प्रदेश सरकार का फरमान है कि ट्रांसफार्मर जलने के 24 घंटे के अंदर बदला जाए, लेकिन यहां तो सातवें दिनों बाद भी चार हजार की आबादी अंधेरे में रहने को विवश है। मेंहनगर सबस्टेशन व उपखंड कार्यालय के चंद कदम दूरी पर बसिला गांव का 63 केवीए का ट्रांसफार्मर बुधवार को जल गया। उमस …
आजमगढ़। प्रदेश सरकार का फरमान है कि ट्रांसफार्मर जलने के 24 घंटे के अंदर बदला जाए, लेकिन यहां तो सातवें दिनों बाद भी चार हजार की आबादी अंधेरे में रहने को विवश है। मेंहनगर सबस्टेशन व उपखंड कार्यालय के चंद कदम दूरी पर बसिला गांव का 63 केवीए का ट्रांसफार्मर बुधवार को जल गया। उमस भरी गर्मी से ग्रामीण बेहाल हो गए हैं।
मोबाइल चार्ज न होने से दूर के लोगों से संपर्क मुश्किल हो गया है। ग्राम प्रधान जयराम यादव ने बताया कि गांव की करीब चार हजार आबादी की समस्या के बारे में विभाग को सूचना दी गई है। उपखंड अधिकारी राधेश्याम चौहान ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कागजात तैयार कर जमा कर दिया गया है। ट्रांसफार्मर उपलब्ध होने पर लगा दिया जाएगा।
