यूपी: मायावती ने योगी सरकार के अनुपूरक बजट पर कसा तंज, उठाया ये बड़ा सवाल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा आज मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन की पटल पर अनुपूरक बजट पेश किया गया। योगी सरकार के इस अनुपूरक बजट पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मयावती ने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार अगर पेट्रोल के दाम घटा देती तो …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा आज मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन की पटल पर अनुपूरक बजट पेश किया गया। योगी सरकार के इस अनुपूरक बजट पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मयावती ने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार अगर पेट्रोल के दाम घटा देती तो जनता को जरूर थोड़ी रहत मिल जाती।
मायावती ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यूपी विधानसभा में आज पेश अनुपूरक बजट राज्य की विभिन्न संकटों में घिरी गरीब व मेहनतकश जनता के लिए उम्मीदों का कम व दिल दुखाने वाला ज्यादा। अगर यूपी सरकार, तमिलनाडु की तरह, पेट्रोल की कीमत 3 रुपए कम कर देती तो करोड़ों जनता को महंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिल जाती। ”
2. वैसे भाजपा सरकार ने जिस प्रकार से अंधाधुंध वादे व घोषणायें आदि किए हैं उसके अनुसार बजट का सही प्रबंध नहीं होने से वे कागजी घोषणायें ही बनकर रह जाएंगी जबकि बीएसपी सरकार में घोषणाओं से पहले उसके लिए वित्तीय व्यवस्था जरूरी था। यही असली फर्क है बीएसपी व अन्य में।
— Mayawati (@Mayawati) August 18, 2021
इसके साथ ही मायावती ने एक ट्वीट कियी जिसमें लिखा, “वैसे भाजपा सरकार ने जिस प्रकार से अंधाधुंध वादे व घोषणायें आदि किए हैं उसके अनुसार बजट का सही प्रबंध नहीं होने से वे कागजी घोषणायें ही बनकर रह जाएंगी जबकि बीएसपी सरकार में घोषणाओं से पहले उसके लिए वित्तीय व्यवस्था जरूरी था. यही असली फर्क है बीएसपी व अन्य में।”
जानकारी के लिए बता दें कि मानसून सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 7,301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया है। यह 5 लाख 50 हजार करोड़ के वार्षिक बजट का मात्र 1.33 फ़ीसदी है। योगी सरकार द्वारा इस अनुपूरक बजट को अत्यंत जनकल्याण या फिर अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए पेश किया गया है। इसमें युवाओं और किसानों के साथ आशा बहुओं, आंगनबाड़ी वर्कर और चौकीदारों के मानदेय बढ़ाने की भी व्यवस्था की गई है।
