लखनऊ: अब स्कूलों के शेड्यूल में होगा बदलाव, जानें क्या है आगे की योजना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। जूनियर क्लासेस  ऑफलाइन पढ़ाई  शुरु करवाने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। अब स्कूल एक नई रणनीति के साथ काम करने की सोच रहे हैं। स्कूलों का मानना है कि अब दो नहीं बल्कि एक ही शिफ्ट में स्कूल खोले जाए। सीनियर बच्चों के साथ अब जूनियर की पढ़ाई भी सही तरह से …

लखनऊ। जूनियर क्लासेस  ऑफलाइन पढ़ाई  शुरु करवाने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। अब स्कूल एक नई रणनीति के साथ काम करने की सोच रहे हैं। स्कूलों का मानना है कि अब दो नहीं बल्कि एक ही शिफ्ट में स्कूल खोले जाए। सीनियर बच्चों के साथ अब जूनियर की पढ़ाई भी सही तरह से कराई जाएगा। हर एक क्लास में कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया जाएगा। जूनियर कक्षाओं के लिए ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने की तैयारी शुरू कर तो दी गई है लेकिन इसके लिए स्कूल अपने शेड्यूल में बदलाव करेंगे। जल्द ही निजी स्कूलों के संगठन और प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की ओर से प्रस्ताव तैयार कर डॉ. दिनेश शर्मा और बेसिक शिक्षा मंत्री को सौंपा जाएगा। अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने जानकारी दी कि ज्यादा कक्षाओं के साथ पहले की तरहा स्कूल चलाना बहुत मुश्किल रहेगा ज्यादातर एक ही पाली में स्कूल चलाने का सुझाव दे रहे हैं। इसलिए दो पाली में स्कूल चलाएं जाएंगे। एक हिस्सा सोमवार, बुधवार और शुक्रवार तो दूसरा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बुलाया जाएगा।

आपको बता दें कि 50% बच्चों के साथ छात्रों की पूरी तरह से छह घंटे की कक्षाएं लगाने की रणनीति बनाई जा रही है। इस मसले पर स्कूल आपस में चर्चा कर रणनीति बना रहे हैं। 23 अगस्त से अब कक्षा छह से आठ तक के छात्रों की भी ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। स्कूलों ने भी अपने अस्तर से तैयारियां शुरु कर दी हैं।

संबंधित समाचार