कानपुर: दुष्कर्म के दोषी को मिली 18 साल की सजा, मांगी रहम की भीख, लेकिन…..

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। दुष्कर्म के दोषी 65 साल के बुजुर्ग को 18 साल कैद की सजा सुना दी गई है। दोषी ने अपने पड़ोस जूही क्षेत्र निवासी 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। बच्ची अपने घर के पास रात में 8 बजे समान लेने गई थी। तभी पड़ोसी बनवारी लाल बच्ची को उठा कर …

कानपुर। दुष्कर्म के दोषी 65 साल के बुजुर्ग को 18 साल कैद की सजा सुना दी गई है। दोषी ने अपने पड़ोस जूही क्षेत्र निवासी 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। बच्ची अपने घर के पास रात में 8 बजे समान लेने गई थी। तभी पड़ोसी बनवारी लाल बच्ची को उठा कर खंडहर में ले गया और दुष्कर्म किया। नाबालिग की चीख सुनकर उसकी मां और पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए थे। बच्ची की मां ने जूही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बनवारी लाल मलिन ने कोर्ट में तर्क रखा कि उसने बस्ती में सुधार के लिए कई कोशिशें की थीं और अफसरों को विज्ञापन भी दिए थे। इसी के चलते उसे झूठा फंसा दिया गया।एडीजीसी सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि कोर्ट में पीड़िता, उसकी मां समेत आठ गवाह किए गए। कोर्ट ने बनवारी लाल मलिन के तर्क पर कहा कि कोई मां अपनी बेटी और परिवार का जीवन बर्बाद नहीं करेगी। कोर्ट ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म को अपराध मानते हुए बुजुर्ग पर होने वाली रहम की अपील भी खारिज कर दी।

संबंधित समाचार