गोरखपुर: पंकज सिंह ने सपा सांसद पर कसा तंज, कहा- राष्‍ट्रगान भूल जाने वाले…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी और नोएडा के विधायक पंकज सिंह मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्‍सव’ कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अति‍थि प्रदेश सह प्रभारी सुभाष यदुवंश के साथ गोरखपुर पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचते ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उनका पूरी गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया। इस मौके पर पंकज सिंह ने अफगानिस्‍तान में …

गोरखपुर। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी और नोएडा के विधायक पंकज सिंह मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्‍सव’ कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अति‍थि प्रदेश सह प्रभारी सुभाष यदुवंश के साथ गोरखपुर पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचते ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उनका पूरी गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया।

इस मौके पर पंकज सिंह ने अफगानिस्‍तान में भारतीयों के फंसे होने के सवाल पर कहा कि इसमें विदेश मंत्रालय और केन्‍द्र सरकार गंभीर है। जो उचित कदम होगा उसे सरकार उठाएगी। उन्‍होंने मुरादाबाद में सपाइयों द्वारा राष्ट्रगान पढ़ने में लापरवाही को राष्ट्र का अपमान बताते हुए कहा कि भारत माता की जय बोलने में शर्म करने और राष्‍ट्रगान की लाइन भूल जाने वाले राष्‍ट्रवादियों का सामना कैसे करेंगे।

किसानों को सरकार की तरफ से है निमंत्रण

पंकज सिंह ने किसानों की नाराजगी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वो पश्चिम यूपी में अब किसानों में कोई नाराजगी नहीं है। जहां पर भी संशय है उसे दूर किया जा रहा है। कहा कि सरकार की तरफ से लगातार किसानों को निमंत्रण दिया जा रहा है। उन्होने उम्‍मीद जताई कि बातचीत के माध्‍यम से सकारात्‍मक हल निकलेगा। सरकार खुद ही लगातार बात कर रही है। ब्राह्मणों की नाराजगी के सवाल पर जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि हम सभी भारतीय हैं।

विस चुनाव को लेकर 2017 से ही हैं तैयार

पंकज सिंह ने कहा कि एक चुनाव समाप्‍त होता है,पार्टी दूसरे चुनाव के लिए तैयार रहती है। यूपी में विस चुनाव नजदीक आ गया है, तो उसके लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर 2017 से ही तैयार हैं। पंकज सिंह ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा पिछली बार से अधिक सीटों पर चुनाव जीतेगी। पंकज सिंह ने कहा कि हम सभी वर्ग को साथ लेकर चलने वाले और भारत माता की जय बोलने वाले सपूतों को साथ लेकर चलते हैं। हम सभी का धर्म भारतीय है और हम राष्‍ट्रवाद की ही बात करते हैं।

संबंधित समाचार