इंडियन आइडल-12 के इस कंटेस्टेंट को नहीं मिली फिनाले में एंट्री, जाने वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। इंडियन आइडल -12 का सफर भले ही खत्म हो गया हो लेकिन शो से जुड़ खबरें अभी भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीच रही हैं। शो शुरुआत से ही विवादों में घिरे था लेकिन इस शो को फिनाले में भी विवादों से छुट्टी नहीं मिली। जी हां, आपको बता दें शो के मेकर्स …

मुंबई। इंडियन आइडल -12 का सफर भले ही खत्म हो गया हो लेकिन शो से जुड़ खबरें अभी भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीच रही हैं। शो शुरुआत से ही विवादों में घिरे था लेकिन इस शो को फिनाले में भी विवादों से छुट्टी नहीं मिली। जी हां, आपको बता दें शो के मेकर्स हर बार लास्ट एपिसोड में सभी टॉप 15 सिंगर्स को बुलाते हैं। लेकिन इस बार शो में एक्स कंटेस्टेंट साहिल सोलांकी को फाइनल में नहीं बुलाया और ना ही उसे फिनाले में एंट्री दी गई।

क्या था वजह?
साहिल इस सीजन में सबसे पहले बाहर होने वाले कंटेस्टेंट थे। जब साहिल का एलिमिनेशन हुआ था तब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर शो के मेकर्स की पोल खोली थी। साहिल ने के मुताबिक मेकर्स ने जानबूझकर उन्हें शो से बाहर किया था। साहिल का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था। वहीं अब साहिल के फिनाले में ना आने की वजह भी यही वीडियो समझी जा रही है।
वहीं अमित कुमार के साथ भी यही किया गया। उन्होंने एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद कई गंभीर आरोप लगाए थे।अमित कुमार पैसों की जरूरत के चलते शो का हिस्सा बने थे, उन्हें कंटेस्टेंट की झूठी तारीफ करने के लिए भी कहा गया था । किशोर कुमार कॉन्ट्रोरवर्सी के बाद मेकर्स ने उन्हें भी फिनाले का न्योता नहीं दिया था।

 

संबंधित समाचार