झांसी: भाजपा नेत्री की बेटी के खिलाफ सिपाही ने की शिकायत, लगाए ये गंभीर आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

झांसी। उत्तर प्रदेश के झॉंसी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक सिपाही ने एसएसपी से न्याय की गुहर लगाई है। दरसअल जिले के प्रेमनगर थाने में तैनात एक सिपाही सुशील श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेत्री की बेटी पर अभद्रता करने और मोबाइल तोड़ने का आरोप लगाते हुए मामले की …

झांसी। उत्तर प्रदेश के झॉंसी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक सिपाही ने एसएसपी से न्याय की गुहर लगाई है। दरसअल जिले के प्रेमनगर थाने में तैनात एक सिपाही सुशील श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेत्री की बेटी पर अभद्रता करने और मोबाइल तोड़ने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत जिले के SSP से की है। प्रेमनगर थाने में तैनात सिपाही ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर मामले शिकायत की है।

सिपाही ने बताया कि 19 जुलाई 2021 को उनकी ड्यूटी एक भाजपा नेत्री के घर पर लगी हुई थी। ड्यूटी के दौरान गर्मी अधिक होने के चलते उन्‍होंने शर्ट का बटन खोल दिया था। इसी दौरान उक्त भाजपा नेत्री की बेटी और दामाद कार लेकर घर पहुंचे। अंदर आने पर उनकी बेटी कार से उतरीं और अभद्रता करते हुए उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। एसएसपी से मामले की शिकायत करते हुए सिपाही ने मोबाइल वापस दिलावाने व समस्या का समाधान करने की मांग की है।

बता दें कि सिपाही के प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाबत एसएसपी का कहना है कि मामले में प्रेमनगर थाने की पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं। सिपाही ने मोबाइल तोड़ने के साथ मारपीट की शिकायत की थी। फिलहाल जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार