बरेली: बीडीए और आर्किटेक्ट के बीच फंसे भवनों के नक्शे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) से ऑनलाइन नक्शे की स्वीकृति आर्किटेक्ट के पास लंबित पड़ी हैं। ऑनलाइन नक्शे जो बीडीए के पास पहुंच रहे हैं, अगर उसमें कोई खामी रहती है तो ऑर्किटेक्ट्स के पास उनके निस्तारण में विलंब हो रहा है। इससे बड़ी तादाद में भवन स्वामियों को परेशानी उठानी पड़ रही …

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) से ऑनलाइन नक्शे की स्वीकृति आर्किटेक्ट के पास लंबित पड़ी हैं। ऑनलाइन नक्शे जो बीडीए के पास पहुंच रहे हैं, अगर उसमें कोई खामी रहती है तो ऑर्किटेक्ट्स के पास उनके निस्तारण में विलंब हो रहा है। इससे बड़ी तादाद में भवन स्वामियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मानचित्रों के निस्तारण के लिए बीडीए ने सोमवार से ऑर्किटेक्ट्स की वर्कशॉप बुलाकर यह जानने की कोशिश कि मानचित्रों के निस्तारण में इतनी देरी क्यों हो रही है‌‌। वर्कशॉप में ऑर्किटेक्ट्स ने बताया कि कई विभागों से समय पर अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) ḥन मिलने की वजह से नक्शे स्वीकृत नहीं हो पा रहे हैं।

बीडीए अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन मिले नक्शों में तमाम खामियां और अधूरी सूचनाएं हैं। ऐसे में बीडीए को भी ले-आउट और नक्शों की स्वीकृति न दे पाने के साथ ही उन्हें राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। परेशानी यह भी है कि मानचित्रों को पास कराने के लिए लोगों को पहले जटिल और दौड़भाग वाली लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता था। इसमें सुधार करने के साथ प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्राधिकरण ने करीब दो साल पहले नक्शों को ऑनलाइन पास कराने के लिए पोर्टल की व्यवस्था शुरू कराई थी लेकिन इसे लेकर कई दिक्कतें सामने आ रही हैं।

दरअसल, जो व्यवस्था बनाई गई है, उसके तहत इस पोर्टल को खोलने के लिए ऑर्किटेक्ट को ही अधिकृत किया गया है। वे ही अपनी आईडी से भवन स्वामियों के नक्शों को पास करने के लिए पोर्टल पर सारी औपचारिकता और जरूरी कागजों को अपलोड करते हैं। इसमें करीब 100 से ज्यादा ऐसे मानचित्र हैं, जो कोई न कोई कमी के कारण लटके हुए हैं। बीडीए ने इन मानचित्रों को लेकर आपत्तियां लगाते हुए उन्हें ऑनलाइन ही संबंधित ऑर्किटेक्स के पास वापस तो भेज दिया लेकिन ऐसे मामलों के डंप होने से बड़ी संख्या में मानचित्रों को मंजूरी नहीं मिल पा रही है।

ऑनलाइन नक्शों के पास करने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए प्राधिकरण ने पहल की है। बीडीए ने ऑनलाइन मानचित्रों को पास कराने में आ रही कठिनाइयों के निस्तारण के लिए सोमवार से कार्यशाला शुरू की जो 22 अगस्त तक चलेगी। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा दिये निर्देशों के क्रम में कार्यालय बरेली विकास प्राधिकरण में प्राप्त ऑनलाइन मानचित्रों के त्वरित निस्तारण करने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

कैम्प में मानचित्रों के निस्तारण के लिए आर्किटेक्ट द्वारा बतायी गयी समस्याओं का निस्तारण प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता/अवर अभियन्ता की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर अनिल कुमार सक्सेना, राज गोयल, मोईनउद्दनी, विजय कुमार सक्सेना सहित कई ऑर्किटेक्ट्स मौजूद रहे।

नक्शा की त्वरित स्वीकृति के लिए दिया आश्वासन
नक्शा पास करने के लिए बीडीए के अधिकारियों ने त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया है। ऑकिटेक्ट ने बताया कि सारी औपचारिकता पूरी होने के बावजूद कभी-कभार बीडीए स्तर पर भी देरी होती है। इस वजह से लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ रही है। इस पर विचार किया जाना चाहिए।

बरेली: गर्भवती थी विनीता, पति और देवर की थी एक ही प्रेमिका

संबंधित समाचार