पति की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने शेयर किया वीडियो, कही ये बात
मुंबई। शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से पब्लिक अपियरेंस से काफी दूरी बना ली थी। रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4 से भी एक्ट्रेस ने बतौर जज फैंस का दिल जीता है। लेकिन जबसे उनके पति अडल्ट फिल्मों की मेकिंग के जुर्म में जेल गए हैं तब से एक्ट्रेस ने खुद …
मुंबई। शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से पब्लिक अपियरेंस से काफी दूरी बना ली थी। रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4 से भी एक्ट्रेस ने बतौर जज फैंस का दिल जीता है। लेकिन जबसे उनके पति अडल्ट फिल्मों की मेकिंग के जुर्म में जेल गए हैं तब से एक्ट्रेस ने खुद को सभी चीजों से दूर कर लिया है। यहां तक की शिल्पा ने अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी बंद कर दी थी।
लेकिन अब शिल्पा ने अपने फैंस की खुशी के लिए एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाली है। एकट्रेस वीडियो में नेगेटिविटी से दूर रहने के लिए योगा करती नजर आ रही हैं इसके साथ ही वो अपने फैंस को भी योगा करने का सजेशन दे रही हैं। शिल्पा कोरोना फंडरेजर के तौर पर ‘’वी फॉर इंडिया’ से जुड़ी हैं जिसके चलते एक्ट्रेस 15 अगस्त को पहली बार सोशल मीडिया पर लाइव आई और सभी को योगा का इंपॉर्टेंस समझाया। शिल्पा ने अपनी लाइव चैट में के कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने, सैनिटाइजर यूज करने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की भी सलाह दी।
एक्ट्रेस ने 15 अगस्त के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सभी को बधाई दी लेकिन वो ट्रोल हो गईं। शिल्पा ने पोस्ट में लिखा कि दुनिया भर में मेरे सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जहां शिल्पा शेट्टी के इस पोस्ट पर लोगों ने उन्हें बधाई दी, तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें राज कुंद्रा का नाम लेते हुए ट्रोल भी कर दिया।
