बिजनौर: दबंगो ने दलित परिवार पर किया हमला, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर।  बिजनौर से मार पीट का एक मामला सामने आ रहा है। छह लोगों ने एक दलित के घर में घुसकर उन पर हमला किया है। खेत से केंचुए खोदकर निकालने के मामले में ये पूरा विवाद हुआ है। हमले में दलित परिवार की 3 महिलाओं और 6 पुरुष घायल हुए। घर का मुखिया बुरी …

बिजनौर।  बिजनौर से मार पीट का एक मामला सामने आ रहा है। छह लोगों ने एक दलित के घर में घुसकर उन पर हमला किया है। खेत से केंचुए खोदकर निकालने के मामले में ये पूरा विवाद हुआ है। हमले में दलित परिवार की 3 महिलाओं और 6 पुरुष घायल हुए। घर का मुखिया बुरी तरह से घायल हुआ है। उसको तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामले की खबर मिलते ही सीओ सुमित शुक्ला‚ भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

गांव वालों ने बताया कि मुदास्सिर‚ ताबिश‚ आकिब‚ सुलेमान‚ मोइनुद्दीन और जैद रविवार की शाम करीब 6 बजे उसके खेत से केचुएं निकाल रहे थे। उन्होंने ये भी बताय़ा कि उसके भतीजे के मना करने पर इन लोगों ने उसके थप्पड़ मार दिया और सभी ने घर में घुसकर उसके परिवार पर हथियार और लाठियों से हमला किया। घटना के बाद गांव वालों ने सभी को सीएचसी में भर्ती कराया। सुरक्षा के नजरिए से गांव में पुलिस बल तैनात कराई गई है। आपको बता दें कि पुलिस अभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।