वाराणसी: जल्द तैयार होगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर
वाराणसी। भोलेनाथ की नगरी वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के नवंबर तक तैयार होने की बात सामने आ रही है। ये प्रोजेक्ट पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा के अनुसार, कॉरिडोर का 60% काम हो चुका है और अब केवल सजावट का काम जारी है। जो जल्द ही …
वाराणसी। भोलेनाथ की नगरी वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के नवंबर तक तैयार होने की बात सामने आ रही है। ये प्रोजेक्ट पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा के अनुसार, कॉरिडोर का 60% काम हो चुका है और अब केवल सजावट का काम जारी है। जो जल्द ही पूरा भी हो जाएगा।
क्या होंगे कॉरिडोर के मुख्य आकर्षण?
सुनील वर्मा ने बताया कि कॉरिडोर का मुख्य आकर्षण मंदिर परिसर और चौक एरिया रहेगा। चौक एरिया में ही बड़े-बड़े इंपोरियम हैं, जहां पर प्रदर्शनी लगेंगी। इसके अलावा यहां गैलरी, म्यूजियम, टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर और यात्री सुविधा केंद्र की भी इंतजाम होगा। उन्होंने ये भी बताया कि कॉरिडोर का काम पूरा करने का लक्षय 15 नवंबर तक का रखा है। आपको बता दें ये पूरा प्रोजेक्ट 50 हजार 260 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और इसमें 24 भवन बन रहे हैं। ये पूरा प्रोजेक्ट 339 करोड़ का है।
