मुरादाबाद: डीआरएम बोले- फिट रहने के लिए 30 मिनट रोज करें व्यायाम
मुरादाबाद, अमृत विचार। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत शुक्रवार को रेलवे की ओर से रेलवे स्टेडियम में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मण्डल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कर्मचारियों के साथ ही अन्य अधिकारियों के साथ दौड़ भी लगाई। इस मौके पर मण्डल …
मुरादाबाद, अमृत विचार। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत शुक्रवार को रेलवे की ओर से रेलवे स्टेडियम में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मण्डल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कर्मचारियों के साथ ही अन्य अधिकारियों के साथ दौड़ भी लगाई।
इस मौके पर मण्डल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने कहा कि रोज आधा घन्टा व्यायाम करने से हर कोई अपने शरीर को स्वस्थ रख सकता है। कहा कि फिट इंडिया फ्रीडम रन का मुख्य उद्देश्य अपने कर्मचारियों को शारिरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखना है। इसी के लिये यह जागरुकता अभियान हर स्तर पर संचालित किया जा रहा है।

इस मौके पर एडीआरएम मान सिंह मीणा ने कहा कि ड्यूटी पर आने से पहले सभी कर्मचारियों को व्यायाम करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि वह ड्यूटी पर स्वयं को फिट महसूस कर सके। इस अवसर पर एडीआरएम एनएन सिंह, सीनियर डीओएम सुधीर कुमार सिंह, कुलवंत सिंह, सचिन गोयल, समर्थ सिंह, नरमू के मण्डल अध्यक्ष मनोज शर्मा, मण्डल मंत्री राजेश चौबे, खेल सचिव राजेंद्र शर्मा, एसपी शर्मा आदि उपस्थित थे।
मुरादाबाद: नाबालिग की बरामदगी को लेकर धरनारत परिवार से मिली पूनम पंडित
