हल्द्वानी: लैब टेक्नीशियन से 4.70 लाख की ठगी
हल्द्वानी, अमृत विचार। साइबर ठगों ने एसटीएच के लैब टेक्नीशियन से 4.70 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में लैब टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत देवाशीष कॉलोनी निवासी कैलाश सिंह ज्याला के मोबाइल नंबर पर …
हल्द्वानी, अमृत विचार। साइबर ठगों ने एसटीएच के लैब टेक्नीशियन से 4.70 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में लैब टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत देवाशीष कॉलोनी निवासी कैलाश सिंह ज्याला के मोबाइल नंबर पर पिछले दिनों एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उसके नाम का पार्सल आया है। स्कैनिंग के दौरान पार्सल में हार्ड कैश मिला है। इसे उसके बैंक खाते में भेजा जाना है। लिहाजा वह कुछ रकम उनके खाते में जमा करे।
इसके बाद ही कैश जमा हो सकता है। पार्सल में कैश होने की जानकारी पर लैब टेक्नीशियन झांसे में आ गया। उसने ऑनलाइन अपने खाते से दिए गए खाते में अलग-अलग किश्तों में 4.70 लाख जमा कर दिए। लेकिन इसके बाद भी पार्सल का पैसा खाते में नहीं आया। कुछ समय बाद मोबाइल नंबर बंद हो गया। इसके बाद ठगी का एहसास हुआ।
