हल्द्वानी: सुनो सरकार, रकसिया नाले में सुरक्षा दीवार की दरकार
हल्द्वानी, अमृत विचार। बारिश के दिनों में अपने बहाव की वजह से लोगों के लिए आफत बनने वाला रकसिया नाले के किनारों पर सुरक्षा दीवार बनाने की मांग स्थानीय लोगों ने की है। साथ ही नाले के ऊपर से गुजरने वाले पुलों और पुलियों के नीचे सफाई व्यवस्था बनाए रखने की भी मांग की है …
हल्द्वानी, अमृत विचार। बारिश के दिनों में अपने बहाव की वजह से लोगों के लिए आफत बनने वाला रकसिया नाले के किनारों पर सुरक्षा दीवार बनाने की मांग स्थानीय लोगों ने की है। साथ ही नाले के ऊपर से गुजरने वाले पुलों और पुलियों के नीचे सफाई व्यवस्था बनाए रखने की भी मांग की है जिससे बारिश के दिनों में पानी की निकासी आराम से हो सके।
दमुवाढूंगा, मल्ली बमौरी, बिठोरिया, ब्यूरा खाम से गुजरने वाला रकसिया नाला बारिश के दिनों में लोगों के जानमाल का नुकसान का कारण बन जाता है। नाले के किनारे पर बसी आबादी बहाव के समय खुद को असुरक्षित महसूस करती है।इस वजह से नाले के किनारों पर लोगों ने सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है।
लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में इस नाले में अचानक की बहाव तेज हो जाता है और नाले के समीप की कई लोगों के घर बने हैं। नाले के पानी से होने वाले भूकटाव की वजह से लोगों के घर खतरे की जद में आ जाते हैं। वहीं बिठोरिया के लोगों का कहना है कि नाले में सफाई व्यवस्था बनानी चाहिए और यहां पर गंदगी इकट्ठी नहीं होने देनी चाहिए। इस वजह से पानी पुल और पुलिए के नीचे से नहीं निकल पाता है और घरों और खेतों में घुस जाता है।
