बागेश्वर: मुस्लिम परिवार द्वारा भूमि क्रय किए जाने से ग्रामीणों में रोष
बागेश्वर, अमृत विचार। कपकोट के दूरस्थ गांव में एक मुस्लिम परिवार द्वारा भूमि क्रय किए जाने पर ग्रामीण समेत विभिन्न संगठनों ने कपकोट में प्रदर्शन किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इसे निरस्त किए जाने की मांग की है। कहा कि दूसरे प्रदेश के मुस्लिम परिवार द्वारा गरीब परिवार को डरा …
बागेश्वर, अमृत विचार। कपकोट के दूरस्थ गांव में एक मुस्लिम परिवार द्वारा भूमि क्रय किए जाने पर ग्रामीण समेत विभिन्न संगठनों ने कपकोट में प्रदर्शन किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इसे निरस्त किए जाने की मांग की है।
कहा कि दूसरे प्रदेश के मुस्लिम परिवार द्वारा गरीब परिवार को डरा धमकाकर भूमि की रजिस्ट्री की है। चेतावनी दी कि यदि यह रजिस्ट्री निरस्त नहीं की तो ग्रामीण व विभिन्न संगठन इस भूमि पर कब्जा कर देंगे। गुरूवार को सोशल मीडिया में एक संदेश वायरल हुआ कि कपकोट के दूरस्थ गांव लीती में एक मुस्लिम मो.रियाज पुत्र मुहम्मद नईम ने लीती गांव में भूमि खरीदी है।
यह भूमि पहले ग्रामीण से दिल्ली के एक व्यक्ति ने खरीदी तथा इसके बाद इसे मुस्लिम को बिक्री कर दिया गया। संदेश के साथ ही लीती गांव में मुस्लिम परिवार की खाता खतौनी की नकल भी डाली गई। जिससे लोगों में इसके प्रति विरोध की टिप्पणियां दिखी। इधर शुक्रवार को भाजपा जिला महामंत्री एडवेकेट सुरेश कांडपाल समेत ग्रामीणों ने कपकोट में प्रदर्शन किया तथा उपजिलाधिकारी से मुलाकात की तथा उनके माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा।
कहा कि मुस्लिम परिवार द्वारा एक साजिश के तहत ग्रामीण क्षेत्र में जमीन खरीदी है तथा वह क्षेत्र में धार्मिक उन्माद फैलाना चाहता हैं। कहा कि उसके द्वारा यह भूमि ग्रामीणों को धमका कर खरीदी है । ग्रामीणों ने कहा कि गांव अब तक पूर्ण सुविधाओं से युक्त नहीं है तथा यहां पर कोई औद्योगिक गतिविधियां भी संचालित नहीं है, ऐसे में धर्म विशेष परिवार के व्यक्ति द्वारा भूमि खरीदने के प्रति मंशा गलत प्रतीत होती है। यह व्यक्ति गांव में धार्मिक उन्माद फैलाना चाहता है।
ग्रामीणों ने कहा कि मोहम्म्द रियाज के गांव में आने से क्षेत्र में शांति भंग हो सकती है उन्होंने उसके गांव आने पर प्रतिबंध लगाने तथा भूमि की रजिस्टी निरस्त किए जाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि मोहम्मद रियाज ने गांव में आने का प्रयास किया तो किसी प्रकार की अशांति हो सकती है। ज्ञापन में जगदीश सिंह,ललित सिंह, प्रकाश जोशी, मुन्ना कपकोटी, दीवानसिंह कैलाश जोशी समेत कई ग्रामीणों आदि के हस्ताक्षर हैं।
भूमि बिक्री में शामिल परिवारों का बहिष्कार होगा
बागेश्वर। लीती के ग्रामीणों समेत कई संगठनों व आसपास के ग्रामीणों व संगठनों ने कहा है कि लीती में भूमि बिक्री के मामले में शामिल परिवारों का पता लगाया जाएगा। भूमि बिक्री करने वाले समेत इस गतिविधि में शामिल होने वालों का क्षेत्र में सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
