बरेली: लालफाटक से बदायूं रोड पर 26 करोड़ से बनेगा फोरलेन
बरेली, अमृत विचार। लालफाटक पर ओवरब्रिज बनाने के साथ ही अब वहां से चौबारी तक बदायूं मार्ग के 4.3 किलोमीटर हिस्से को भी फोरलेन किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 26 करोड़ रुपये खर्च होंगे। करीब दो साल पहले पीडब्ल्यूडी ने इसका प्रस्ताव भेजा था, जिसे शासन ने अब मंजूरी दी है। पीडब्ल्यूडी ने इसकी …
बरेली, अमृत विचार। लालफाटक पर ओवरब्रिज बनाने के साथ ही अब वहां से चौबारी तक बदायूं मार्ग के 4.3 किलोमीटर हिस्से को भी फोरलेन किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 26 करोड़ रुपये खर्च होंगे। करीब दो साल पहले पीडब्ल्यूडी ने इसका प्रस्ताव भेजा था, जिसे शासन ने अब मंजूरी दी है। पीडब्ल्यूडी ने इसकी टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। एक-दो दिन में यहां हॉटमिक्स सड़क बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा। सड़क चौड़ीकरण में कुछ पेड़ भी आ रहे हैं, जिन्हें दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की भी तैयारी चल रही है।
लोक निर्माण विभाग के खंड अधिकारियों ने बताया कि प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए शासन ने सड़क के लिए करीब 26 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए एक संस्था को इसका काम भी दिया गया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की घोषणा में भी यह सड़क शामिल थी। उन्हीं की घोषणा के बाद सड़क चौड़ीकरण का सर्वे पूरा कर प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया था।
बरेली-बदायूं मार्ग वैसे तो पहले से फोरलेन है, मगर चौबारी से चौपुला को आने वाली सड़क को फोरलेन का लाभ मिला था। वहीं लालफाटक से चौबारी तक के चार किलोमीटर के हिस्से की हालत काफी समय से खराब थी। करीब तीन साल वर्ष पहले घोषित तौर पर इसका समय भी पूरा हो गया था।
अधिकारियों ने बताया कि चूंकि चौड़ीकरण का प्रस्ताव भेजा हुआ था इसलिए मौजूदा चौड़ाई में दोबारा निर्माण भी नहीं कराया गया। अब बजट मंजूर हो गया है, जल्द ही चौड़ीकरण का बाकी काम पूरा कर अगले छह महीने में सड़क निर्माण भी शुरू कर दी जाएगी। इसके कारण लालफाटक से बदायूं रोड आने-जाने वाले लोग जल्द ही हिचकोले खाए बगैर फर्राटा भर सकेंगे।
इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दो-तीन दिन में सड़क बनाने का काम भी प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया है। -गोविंद कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी
बरेली: नाम नहीं लेने पर भड़के विधायक श्याम बिहारी, बोले-इंडिगो को तमीज नहीं
