हल्द्वानी: सीडीओ ने दिव्यांग को ट्राइसाइकिल पर दुकान खोलने के लिए की मदद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में जनता दरबार लगाया। इस बीच एक दिव्यांग बॉबी ट्राइ साइकिल से जनता दरबार में पहुंचा। जब सीडीओ जनता दरबार से बाहर आ रहे थे तो बॉबी ने उन्हें रोक लिया। दिव्यांग ने सीडीओ को बताया …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में जनता दरबार लगाया। इस बीच एक दिव्यांग बॉबी ट्राइ साइकिल से जनता दरबार में पहुंचा। जब सीडीओ जनता दरबार से बाहर आ रहे थे तो बॉबी ने उन्हें रोक लिया।

दिव्यांग ने सीडीओ को बताया कि वह दिव्यांग और स्वरोजगार से जुड़ना चाहता है लेकिन उसको बैंक  से लोन नहीं मिल रहा है। वह किसी से आर्थिक मदद भी नहीं लेना चाहता है। इस पर सीडीओ ने मौके पर ही चिप्स, नमकीन, बिस्कुट वगैरह के  पैकेट मंगवाकर दिए और कहा कि इसको ट्राइ साइकिल पर टांगकर चलती फिरती दुकान चला सकता है। साथ ही स्वरोजगार से जुड़ सकता है।  साथ ही आश्वासन दिया कि भविष्य में  भी दिव्यांग की मदद करेंगे।इस पर दिव्यांग बॉबी ने सीडीओ का आभार जताया है।

जनता दरबार में दर्ज हुईं 37 शिकायतें 

सीडीओ के जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में लगे जनता दरबार में बिजली, पानी, सड़क संबंधी 37 शिकायतें दर्ज हुईं। अमरनाथ जोशी निवासी दमुवाढूंगा ने कहा कि जमरानी रोड पर नाले में अत्यधिक पानी का बहाव व नाले का मुहाना छोटा होने से पानी ओवरफ्लो होकर स्थानीय लोगों की घरों व दुकानों में घुस जाता है।

इस पर सीडीओ ने सिंचाई ईई, एसडीएम को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। तुलसी निवासी दुर्गापालपुर परमा ने बताया कि कोरोना महामारी में पति की मृत्यु हो गई है जबकि दो नाबालिग बच्चे हैं । इस पर सीडीओ ने जिला प्रोवेशन अधिकारी को वात्सल्य योजना के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए।

उमेश चंद्र जोशी निवासी देवपुर कुरियागांव ने स्वतंत्रता संग्राम आश्रित पेंशन, परिचय पत्र दिलाने का अनुरोध किया। इस पर उन्होंने एडीएम को कार्यवाही करने को कहा।

पान सिंह मेवाडी निवासी चोरगलिया ने बताया कि चोरगलिया के खौलाबाजार मे दस आवासीय पट्टे ग्रामीणों के लिए स्वीकृत हो चुके हैं जबकि पट्टे अभी तक पट्टाधारकों नहीं मिले है। इस पर सीडीओ ने एसडीएम हल्द्वानी को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम मनीष सिंह आदि मौजूद थे।