बरेली: सात जन्मों की डोर हुई बड़ी कमजोर, बात बात पर बिगड़ रहे रिश्ते
बरेली, अमृत विचार। सात फेंरों से सात जन्मों तक बंधने वाले रिश्तों में दूरियां बढ़ने के मामलों में बढोतरी हो रही है। नौबत दंपति के बीच तलाक तक पहुंच जाती है। किसी का अहम तो किसी का बहम रिश्तों को तोड़ रहा है। कभी पुराना प्रेम प्रसंग तो कभी नए लोगों से दोस्ती शादी- शुदा …
बरेली, अमृत विचार। सात फेंरों से सात जन्मों तक बंधने वाले रिश्तों में दूरियां बढ़ने के मामलों में बढोतरी हो रही है। नौबत दंपति के बीच तलाक तक पहुंच जाती है। किसी का अहम तो किसी का बहम रिश्तों को तोड़ रहा है। कभी पुराना प्रेम प्रसंग तो कभी नए लोगों से दोस्ती शादी- शुदा परिवारों में रोज खलल डाल रही है।
एडीजी ऑफिस, आईजी ऑफिस और एसएसपी ऑफिस के साथ एसपी सिटी ऑफिस में रोजाना 50 फीसदी से अधिक पारिवारिक कलह के मामले आ रहे हैं। कोराना काल में बीते लंबे समय से उनमें सुलह के लिए बनाए गए पुलिस परामर्श केंद्र बंद था, लेकिन अब एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस परामर्श केंद्र को खोल दिया है। केंद्र पर पुलिस के रिटायर्ड अफसर और वकालत की पढ़ाई करने वाले छात्रों से बातचीत कराकर दंपति के बीच समझौता कराया जा रहा है।
एसएसपी ने बताया कि बीते 22 जुलाई से 10 अगस्त तक दहेज और पारिवारिक कलह के 155 मामले आए, जिन्हें सुलह के लिए पुलिस परामर्श केंद्र भेजा गया। जहां पर काउंसलरों ने 29 मामलों में दोनों पक्षों की मध्यस्थता करके समझौता कराया। वहीं 15 मामलों की सुलह नहीं हो सकी। इन मामलों की रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए गए। इसके अलावा पांच मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। 14 मामलों में कार्रवाई नहीं हो सकी है, वहीं 63 मामलों में समझाते के प्रयास जारी हैं।
एलएलबी के छात्र करा रहे समझौता
एलएलबी के छात्र परामर्श केंद्र जाकर पति- पत्नी से बातचीत करके उनके बीच समझौता करवाने का प्रयास करते है। वह लोग मेहनत के साथ लोगों को समझाते है। इसमें छात्रों के साथ छात्राएं भी शामिल हैं।
परिवार टूटने से बचाने के लिए पुलिस परामर्श केंद्र में समझौता कराया जा रहा है। अब रोजाना काउंसलर दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता कराने का प्रयास करते हैं। -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
बरेली: बिल्डरों की धोखाधड़ी, रामगंगा नगर में बना दिया कॉलोनी का रास्ता
