रामपुर: जिला पंचायत कार्यालय के पास डिवाइडर से टकराई बाइक, मिठाई कारोबारी के बेटे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर,अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के राहे रजा पर बुधवार को डिवाइडर से बाइक टकरा जाने के बाद मिठाई कारोबारी के बेटे की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त बुरी तरह से घायल हो गया। बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम …

रामपुर,अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के राहे रजा पर बुधवार को डिवाइडर से बाइक टकरा जाने के बाद मिठाई कारोबारी के बेटे की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त बुरी तरह से घायल हो गया। बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि, घायल का इलाज चल रहा है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने देवेंद्र अग्रवाल की मिठाई की दुकान है। उनका बेटा शुभ अग्रवाल(17) नैनीताल स्थित जीडी गोइंगा इंटरनेशनल स्कूल में 12 वीं का छात्र था। बुधवार सुबह शुभ पास में ही रहने वाले अपने दोस्त विधान (18) के साथ क्रिकेट खेलने रोशन बाग गया था। दोनों क्रिकेट खेलकर बाइक पर सवार होकर वापस घर जा थे।

राहे रजा रोड पर जिला पंचायत के सामने बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में शुभ की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि विधान गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों की काफी भीड़ एकत्र हो गई। राहगीरों ने हादसे में घायल विधान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर शुभ अग्रवाल के परिजन मौके पर पहुंच गए। उसके बाद शव को देखकर रोना पीटना शुरुकर दिया।

जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइंस पुलिस भी मौके पर पहुंची।शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराए जाने की बात पुलिस से कहीं जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया। ढाई बजे स्वर्ग धाम में अंतिम संस्कार कर दिया। घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। बाइक सवार दोनों युवक हेलमेट नहीं लगाए हुए थे।

शुभ की मौत के बाद घर पर लगा लोगों का तांता
रेलवे स्टेशन के सामने देवेंद्र अग्रवाल की रवि स्वीट्स के नाम से काफी प्रसिद् दुकान है।तीनों भाई इस दुकान को ही संभालते है।बुधवार को देवेंद्र अग्रवाल के बेटे शुभ अग्रवाल की डिवाइडर से टकरा जाने के बाद मौत हो गई। हादसे की खबर सुनने पूरे जिले में आग की तरह फैल गई।

जिले भर के सभी कारोबारियों का उनके घर पर तांता लगना शुरु हो गया। दोपहर में अंतिम संस्कार कर दिया गया मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा है। सिविल लाइंस क्षेत्र में सभी कारोबारियों की दुकानें भी बंद रही।देवेंद्र अग्रवाल के यहां पर देर शाम तक लोगों का आना जाना लगा हुआ था।

संबंधित समाचार