गोरखपुर: नवागत एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने ग्रहण किया कार्यभार, अधिकारियों दिया निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. विपिन टाडा ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुहंच कर पद भार ग्रहण कर लिया।इस दौरान उन्होंने अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सम्बंधित अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों को न्याय सगत न्याय देना पहला कर्तव्य व छोटी से छोटी …

गोरखपुर। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. विपिन टाडा ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुहंच कर पद भार ग्रहण कर लिया।इस दौरान उन्होंने अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सम्बंधित अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों को न्याय सगत न्याय देना पहला कर्तव्य व छोटी से छोटी घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना पहला उद्देश्य है।

एसएसपी डॉ टाडा ने पदभार ग्रहण करने से पहले गोरखनाथ मंदिर पहुच कर गुरु गोरक्षनाथ बाबा का आशीर्वाद लेकर मंदिर परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मूल रूप से जोधपुर के राजस्थान के रहने वाले विपिन टाडा एमबीबीएस की पढ़ाई की है।उनके पिता मच्छीराम पेशे से वकील हैं। आईपीएस बनने के बाद वह अपने सख़्त रवैए के लिए जाने जाते हैं अपने काम और ज़िम्मेदारी को लेकर वह ट्रेनिंग के दौरान से ही काफ़ी गम्भीर रहे हैं।

विपिन टाडा गोरखपुर आने से पहले बलिया के कप्तान थे, उससे पहले रामपुर के भी कप्तान रहे हैं। डॉ. विपिन टाडा ईनामी बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजने और जिले में कानून व्यवस्था कायम रखने के उत्कृष्ट कार्याें के लिए सम्मानित भी किए जा चुके हैं। उन्होंने पहले प्रयास में 2002 में एमबीबीएस के लिए सलेक्ट होकर राजस्थान के एक गांव में बतौर सरकारी अस्पताल में चिकित्साधिकारी आठ महीने तक रहे। 2011 में भारतीय पुलिस सेवा के लिए उनका सलेक्शन हो गया था। विपिन टाडा स्पोर्ट्स में भी काफ़ी दिलचस्पी रखते हैं उन्हें साइकिलिंग का बहुत शौक़ है।

संबंधित समाचार