CBSE Complaint Portal: रिजल्ट से असंतुष्ट हो ते कल तक करें शिकायत
नई दिल्ली। सीबीएसई ने सोमवार से 10वीं और 12वीं के रिजल्ट संबंधित शिकायत को सुनने और उसके निपटारे के लिए पोर्टल एक्टिव कर दिया है। बोर्ड ने लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए फॉर्मूला बनाया है। टाइप वन की शिकायत 11 अगस्त तक की जा सकती है। बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि कोर्ठ …
नई दिल्ली। सीबीएसई ने सोमवार से 10वीं और 12वीं के रिजल्ट संबंधित शिकायत को सुनने और उसके निपटारे के लिए पोर्टल एक्टिव कर दिया है। बोर्ड ने लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए फॉर्मूला बनाया है। टाइप वन की शिकायत 11 अगस्त तक की जा सकती है।
बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि कोर्ठ भी शिकायत बिना किसी ठोस कारण के नहीं होनी चाहिए। 12वीं के परिणाम से संबंधित शिकायतों को पहले सुना जाएगा। उसके बाद 10वीं की शिकायत पर कमेटी सुनवाई करेगी। बोर्ड ने इन शिकायतों के जल्दी और सही निपटारे के लिए एक स्पेशल कमेटी बनाई है।
