हल्द्वानी: जल निगम 20 घंटे बाद ठीक कर पाया टूटी पेयजल लाइन, पढ़िए पूरी खबर
हल्द्वानी, अमृत विचार। रकसिया नाले का उफान लोगों के लिए आफत बना हुआ है। यहां से गुजर रही पेयजल लाइन बार बार टूट रही है। सोमवार को एक बार फिर से पेयजल लाइन टूट गई। हालांकि जल संस्थान से इसे दुरस्त कर दिया है। मंगलवार को हुई बारिश की वजह से रकसिया नाले में एक …
हल्द्वानी, अमृत विचार। रकसिया नाले का उफान लोगों के लिए आफत बना हुआ है। यहां से गुजर रही पेयजल लाइन बार बार टूट रही है। सोमवार को एक बार फिर से पेयजल लाइन टूट गई। हालांकि जल संस्थान से इसे दुरस्त कर दिया है।
मंगलवार को हुई बारिश की वजह से रकसिया नाले में एक बार फिर उफान आ गया। नाले में पानी के साथ मलबा भी बहकर आया। चंबल पुल के पास से गुजर रही पेयजल लाइन मलबे की जद में आकर एक बार फिर से टूट गई। जल संस्थान के अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए टूट हुई पेयजल लाइन को ठीक करने के लिए कर्मचारियों को तैनात कर दिया। लगातार काम करने के बाद मंगलवार की सुबह 11 बजे पेयजल लाइन दुरस्त हो गई। इसे ठीक करने में करीब 20 घंटे का समय लगा।
बताया जा रहा है गुरुवार से पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। चार दिनों में यह पेयजल लाइन दो बार टूट चुकी है। इस पेयजल लाइन के टूटने की वजह से बिठोरिया, मल्ली बमौरी और दमुवाढूंगा की करीब 35 हजार आबादी को पानी नहीं मिला है।
बार-बार टूट रही पेयजल लाइन बनी परेशानी का सबब
हल्द्वानी। रकसिया नाले से गुजरने वाली पेयजल लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग स्थानीयवासी भी कर रहे हैं लेकिन विभाग में यह काम ढुलमुल रवैये के साथ चल रहा है। विगत दिनों जिला प्रशासन स्तर पर इस पर कार्यवाही होना शुरू हुई थी हालांकि बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
रकसिया नाले को लेकर राजनीति हुई शुरू
हल्द्वानी। पिछले कई सालों से दमुवाढूंगा में रकसिया नाले के किनारे बसावट शुरू हो गई है। नाले में उफान के समय बड़ी आबादी पर संकट मडराता है। रकसिया नाले की किनारे सुरक्षा दीवार बनाने को लेकर नगर निगम और सिंचाई विभाग में भी रस्साकस्सी रहती है। दोनों ही विभाग एक दूसरे पर इसका स्वामित्व डालते हैं। बारिश के दिनों में यहां विभिन्न पार्टियों के नेता राजनीति करने पहुंच जाते हैं।
