बरेली: शहीदों के आदर्शों पर आधारित समानता वाले समाज का करना होगा निर्माण
बरेली, अमृत विचार। चौरी चौरा और काकोरी घटना के शहीदों को याद करने के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। इस मौके पर शहर विधायक डा अरुण कुमार ने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब मिलकर …
बरेली, अमृत विचार। चौरी चौरा और काकोरी घटना के शहीदों को याद करने के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। इस मौके पर शहर विधायक डा अरुण कुमार ने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब मिलकर देश को तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाएं। हर व्यक्ति अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करे। पुरानी जेल स्थित शहीद स्मारक पर शहीद खान बहादुर खान की मजार पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
मंडलायुक्त आर रमेश कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार आदि ने खान बहादुर खान की मजार पर पुष्पांजलि अर्पित की। विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल ने कहा कि शहीदों को याद करने की केवल रस्म अदायगी नहीं की जानी चाहिए जहां तक 1857 के संग्राम की बात है तो यह बात याद रखी जानी चाहिए कि इसमें बरेली की बड़ी अहम भूमिका रही है। उन्होंने खान बहादुर खान के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया में बरेली का नाम रोशन किया।
उन्हें अंग्रेजों ने कैंट के किले में बंदी बना लिया था और कैंट से रोज उन्हें पेशी के लिए बेड़ियां पहनाकर कमिश्नरी तक पैदल लाया जाता था। विकास पथ पर बढ़ते हुए हमें इन शहीदों के बलिदान को याद रखना चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि काकोरी घटना बरेली मंडल के लिए विशेष महत्व रखती है। इसमें तीन महान सेनानी शाहजहांपुर के थे। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आदर्शों को याद रखना जरूरी है। उनके आदर्शों पर आधारित समानता वाले समाज का निर्माण करना होगा।

संविधान की मूल भावना यही है कि सभी को समान अवसर मिले। हमें ऐसे समाज का निर्माण करने का प्रयास करना है कि कोई भी अवसर से वंचित न रह जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग, अपर जिला अधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा अमरकांत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने शहीदों के परिवारीजन व स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारीजनों और स्कूलों के छात्र-छात्राओं व अध्यापक के सुबह प्रभात फेरी भी निकाली।
इन्हें सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में शहीद खान बहादुर खान के वंशज लियाकत अली खां, सलीम खां व शगुफ्ता खान, शहीद पंकज अरोड़ा के माता-पिता श्याम सुन्दर अरोड़ा व प्रेमलता अरोड़ा, शहीद अनिल कुमार के माता-पिता देवदंत सिंह व सुशीला देवी, सिपाही कप्तान सिंह की पत्नी सुहागा देवी, शहीद रामसहाय मिश्रा की पत्नी लीलावती, शहीद बन्ने के पुत्र नवी अहमद, शहीद दीनदयाल की पत्नी ऊषा रानी स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें-
