बरेली: सफाई निरीक्षक की कार्रवाई को लेकर पार्षद-सफाई कर्मी आमने-सामने

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। वार्ड-44 मलूकपुर के पार्षद राजकुमार गुप्ता को लेकर पिछले महीने सफाई निरीक्षक (एसआई) विवेक कुमार का ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में पार्षद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी सामने आई थी। इसके बाद से ही कई पार्षद कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस पर नगर निगम प्रशासन ने एसआई पर कार्रवाई कर …

बरेली, अमृत विचार। वार्ड-44 मलूकपुर के पार्षद राजकुमार गुप्ता को लेकर पिछले महीने सफाई निरीक्षक (एसआई) विवेक कुमार का ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में पार्षद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी सामने आई थी। इसके बाद से ही कई पार्षद कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस पर नगर निगम प्रशासन ने एसआई पर कार्रवाई कर दी है। इस मुद्दे को लेकर सफाई कर्मचारी और पार्षद आमने-सामने आ गए हैं। सफाई कर्मचारियों ने विरोध करते हुए कहा कि इस मामले की जांच कराए बगैर सफाई निरीक्षक पर कार्रवाई की गई है।

कुछ दिन पहले नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में उपसभापति संजय राय, कपिल कांत सहित कई पार्षदों ने पार्षद राजकुमार गुप्ता को लेकर एसआई के आपत्तिजनक ऑडियो के बाद उसने खिलाफ कार्रवाई न करने का विरोध किया था। पार्षदों के विरोध के बाद साथ ही सफाई निरीक्षक को अपर नगर आयुक्त श्यामलता आनंद के कार्यालय में अटैच करते हुए उनकी चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज कर दी गई है। उनकी वार्ड से तैनाती पहले ही हटा दी गई थी। इस मामले को लेकर अब पार्षद और सफाई कर्मचारी आमने-सामने आ गए हैं।

उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने सफाई निरीक्षक के बचाव में उतरते हुए कहा है कि केवल मोबाइल की ऑडियो रिकार्डिंग के आधार पर एसआई विवेक कुमार पर एक साथ इतनी कार्रवाई कर देना उचित नहीं है। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है इसलिए जरूरी है कि इस मामले की पूरी निष्पक्ष कराई जाए।

इसके बाद ही कोई उचित कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसी कार्रवाई से अधिकारियों के साथ कर्मचारियों का भी मनोबल गिरता है। इसे लेकर सफाई कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। इसके बाद महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष सुरेश शिंदे, जिला महामंत्री राजेंद्र कुमार समदर्शी, जिलाध्यक्ष विजय कुमार मन्नू की ओर से नगर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया।

यह भी पढ़ें-

बरेली: इंडिगो की उड़ान से पहले दोहना से एयरपोर्ट को नहीं मिलेगी बिजली

संबंधित समाचार