बरेली: एसआरएमएस में जवानों को बेसिक लाइफ सपोर्ट के बारे में बताया
बरेली, अमृत विचार। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में शनिवार को चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन के जरिए सेना के जवानों को विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए चिकित्सकों द्वारा ट्रेनिंग दे तत्काल राहत के टिप्स बताए गए। इसमें बरेली कैंटोनमेंट के जवानों को बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) से अवगत कराया गया। शिविर का …
बरेली, अमृत विचार। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में शनिवार को चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन के जरिए सेना के जवानों को विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए चिकित्सकों द्वारा ट्रेनिंग दे तत्काल राहत के टिप्स बताए गए। इसमें बरेली कैंटोनमेंट के जवानों को बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) से अवगत कराया गया।
शिविर का उद्देश्य तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने पर जवानों द्वारा स्वयं बेसिक लाइफ सपोर्ट से उपचार देना रहा। शिविर में पीडियाट्रिक विभाग प्रमुख डा. पीएल प्रसाद ने सेना के जवानों को दिल का दौरा पड़ने पर क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी दी। उन्हें बताया कि हृदय में ऑक्सीजन की कमी के कारण हृदय गति रुकने लगती है।
ऐसे में तत्काल बेसिक लाइफ सपोर्ट का उपयोग करना चाहिए। इसमें छाती के ऊपर दबाव डाला जाता है जिससे शरीर में ऑक्सीजन ठीक तरह पहुचनें लगती है। चिकित्सकों ने जवानों को और भी स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि तीन घंटे तक चले इस शिविर में बरेली कैंट के 30 जवानों ने हिस्सा लिया जिनमें महिलाएं और पुरुष रंगरूट शामिल रहे।
