हल्द्वानी: बच्चों को स्तनपान कराना जरूरी, पढ़िए पूरी खबर
हल्द्वानी, अमृत विचार। फील्ड आउटरीच ब्यूरो नैनीताल की ओर से स्तनपान के महत्व पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। शनिवार को हल्दूचौड़ के जग्गी बंगर गांव में एसटीएच की डॉ. रूपाली गुप्ता, डॉ. कनकमीत, नर्स कृष्णा कुमारी ने मातृ शिशु स्वास्थ्य के संदर्भ में स्तनपान के महत्व को बताया। डॉ. रूपाली ने स्तनपान दिवस के बारे …
हल्द्वानी, अमृत विचार। फील्ड आउटरीच ब्यूरो नैनीताल की ओर से स्तनपान के महत्व पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। शनिवार को हल्दूचौड़ के जग्गी बंगर गांव में एसटीएच की डॉ. रूपाली गुप्ता, डॉ. कनकमीत, नर्स कृष्णा कुमारी ने मातृ शिशु स्वास्थ्य के संदर्भ में स्तनपान के महत्व को बताया।
डॉ. रूपाली ने स्तनपान दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि स्तनपान का बचाव करना हम सबकी बराबर जिम्मेदारी है। डॉ. कनकमीत ने स्तनपान की जिम्मेदारी मां सहित परिवार के अन्य लोगों की भी है के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन शर्मिष्ठा बिष्ट, शोभा चारक, डॉ दीपा जोशी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान दीपा बिष्ट, रोहित बिष्ट, कौस्तुभ चंदोला आदि शामिल रहे।
