हल्द्वानी: एक बार फिर पुलिस का स्पा सेंटर पर छापा, किया सीज
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य की सूचना पर पुलिस ने एक बार फिर शहर का दिल कहे जाने वाले दुर्गा सिटी सेंटर में छापेमारी की कार्रवाई की है। दुर्गा सिटी स्थित एक स्पा सेंटर में पुलिस को लगातार ऐसी सूचनाएं मिल रहीं थीं जिसके बाद गुरूवार को एसपी सिटी जगदीश चंद्र, सीओ …
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य की सूचना पर पुलिस ने एक बार फिर शहर का दिल कहे जाने वाले दुर्गा सिटी सेंटर में छापेमारी की कार्रवाई की है। दुर्गा सिटी स्थित एक स्पा सेंटर में पुलिस को लगातार ऐसी सूचनाएं मिल रहीं थीं जिसके बाद गुरूवार को एसपी सिटी जगदीश चंद्र, सीओ शांतनु पाटाशर समेत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने छापेमारी की, इस दौरान स्पा संचालक तो मौके से फरार होने में कामयाब रहा मगर वहां मौजूद पांच लड़कियाें से पुलिस पूछताछ कर रह है।
ये लड़कियां दिल्ली और उधम सिंह नगर के दिनेशपुर की रहने वाली है, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को मौके से कुछ आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं फिलहाल स्पा सेंटर में कई सारी गड़बड़ियों को लेकर पुलिस ने सेंटर को सील कर दिया है और संचालक के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
