हल्द्वानी: 7 अगस्त को होंगे अंडर-23 व ओपन वर्ग का क्रिकेट ट्रायल
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला नैनीनाल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-23 के पुरुष वर्ग का क्रिकेट ट्रायल 7 व 8 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इसमें ओपन वर्ग ट्रायल में छूटे खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर सकते हैं। क्रिकेट एसोसिएशन कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि पिछले दिनों ओपन ट्रायल में नहीं पहुंचे खिलाड़ियों को एक मौका दिया …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला नैनीनाल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-23 के पुरुष वर्ग का क्रिकेट ट्रायल 7 व 8 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इसमें ओपन वर्ग ट्रायल में छूटे खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर सकते हैं।
क्रिकेट एसोसिएशन कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि पिछले दिनों ओपन ट्रायल में नहीं पहुंचे खिलाड़ियों को एक मौका दिया जा रहा है। इसमें 7 व 8 अगस्त को ओपन ट्रायल के खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर सकते हैं। बताया कि पुरुष वर्ग के खिलाड़ी जो प्रतिभाग करना चाहते हैं, वो जीएनजी एरिना क्रिकेट (गड्स एंड ग्लोरी) कमलुवागांजा में ऑफ लाइन फार्म भर कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
