औरैया: धड़ल्ले से धधक रहीं अवैध शराब की भट्ठियां, तबाह कर रहीं जिंदगियां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में अवैध शराब का गोरखधंधा थम नहीं रहा है। सूत्रों से ज्ञात हुआ कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में सरेआम अवैध शराब की भट्ठियां धधकती नजर आ रही हैं। सस्ते के चक्कर में शराब के शौकीन अवैध कच्ची शराब का सेवन कर स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं …

औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में अवैध शराब का गोरखधंधा थम नहीं रहा है। सूत्रों से ज्ञात हुआ कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में सरेआम अवैध शराब की भट्ठियां धधकती नजर आ रही हैं। सस्ते के चक्कर में शराब के शौकीन अवैध कच्ची शराब का सेवन कर स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं और यह सब जानते हुए भी आबकारी विभाग के अधिकारी व पुलिस प्रशासन अंजान बने हुए। इन दिनों क्षेत्र में अवैध शराब का गोरख धंधा जोर पकड़े हुए हैं।

बिधूना कस्बे के मोहल्ला आदर्श नगर सूरजपुर के साथ ही कीरतपुर भटौरा बरके पुर्वा भाईपुर भिखरा आदि गांवों में अवैध रूप से शराब की भट्ठियां धधकती नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार मिला जानकारी के मुताबिक अवैध शराब बनाने वाले धंधेबाज इसमें तमाम तरह के हनिकार पदार्थ व केमिकल मिलाते हैं जो स्वास्थ्य के हानिकारक है। अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने की जानकारी होने के बाद भी आबकारी विभाग के अधिकारी व पुलिस प्रशासन इस मामले पर अनजान बने हुए हैं।

जब कहीं अवैध शराब पीने से मौतें होने की खबरें आती हैं तो इस क्षेत्र में भी आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन छापेमारी की खानापूर्ति कर अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री कर लेती है। लेकिन बाद में सरेआम अवैध शराब का गोरख धंधा जोर पकड़ लेता है। जनचर्चा तो आम यह है कि इन धंधेबाजों से पुलिस प्रकाशन मोटी बधौरी वसूल रही है शायद इसी कारण इस पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं होती है जिससे यह धंधेबाज बुलंद हौसले के साथ अवैध शराब के गोरखधंधे को अंजाम देने में जुटे हुए हैं।

संबंधित समाचार