बरेली: पार्षदों के हंगामे के बाद आज सील होंगी नॉवल्टी के पास दुकानें
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में अफसरों ने कई बार पार्षदों को गुमराह करने की कोशिश की। इसे लेकर कई बार हंगामे के बीच पार्षद-अफसर आमने-सामने आ गए। बैठक में नॉवल्टी चौराहे के पास नगर निगम की दुकानों में अवैध निर्माण पाए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई न किए जाने पर भी …
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में अफसरों ने कई बार पार्षदों को गुमराह करने की कोशिश की। इसे लेकर कई बार हंगामे के बीच पार्षद-अफसर आमने-सामने आ गए। बैठक में नॉवल्टी चौराहे के पास नगर निगम की दुकानों में अवैध निर्माण पाए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई न किए जाने पर भी अफसरों को घेरा। तय हुआ कि गुरुवार को दुकानों के अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पार्षदों ने गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के कई मामले खोले। इन्हें लेकर भी जांच शुरू करा दी गई है।
नगर निगम में मेयर डॉ. उमेश गौतम व नगर आयुक्त अभिषेक आनंद की मौजूदगी में कार्यकारिणी की बैठक में पार्षद व उपसभापति संजय राय व अन्य लोगों ने नॉवल्टी चौराहे के पास दुकानों के अवैध निर्माण का मामला उठाया। पार्षदों का कहना था कि नॉवल्टी की दुकानों की जांच में अवैध निर्माण की पुष्टि होने के बावजूद अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने नगर निगम टीम के मौके पर पैमाइश और जांच के आधार पर 10 दुकानों में मानक से ऊंचे लिंटर बनाने सहित दूसरे अनाधिकृत निर्माण को चिन्हित कराया था।
इसके बाद उन्होंने नोटिस देते हुए नॉवल्टी चौराहे की दुकानों के दुकानदारों को तीन दिन का समय दिया था। पार्षद कपिलकांत, राजकुमार गुप्ता आदि ने पंजाबी मार्केट में बनी नगर निगम की 27 दुकानों का मामला भी जोरशोर से उठाया। पार्षदों ने इस गड़बड़ी को उजागर किया कि इन नॉवल्टी चौराहे की दुकानों के आगे पहले लोगों के आने-जाने के लिए गैलरी बनी थी लेकिन दुकानदारों ने उस पर कब्जा करके दुकान में ही मिला लिया है। इससे शर्तों का उल्लंघन करके दुकानों का स्वरूप तो बदला ही है।
साथ ही दुकानदारों से दुकानें बड़ी करके बना लेने के बावजूद पुरानी दर पर ही किराया वसूल हो रहा है। मेयर ने अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में कई पार्षदों को शामिल करते हुए इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर नगर आयुक्त श्यामलता आनंद, चीफ इंजीनियर बीके सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
पार्षद का अपमान करने वाले सीआई को बचाने पर भड़के सदस्य
वार्ड-44 मलूकपुर के पार्षद राजकुमार गुप्ता को लेकर अभी पिछले महीने सफाई निरीक्षक (सीआई) विवेक कुमार का ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें पार्षद को लेकर आपत्तिजनक टिप्प्णी सामने आई थी। इसके बाद से ही संजय राय, कपिलकांत सहित कई पार्षद लामबंद होकर सीआई विवेक कुमार पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। विरोध के बीच विवेक कुमार को वार्ड से हटाने की बात कही गई लेकिन बैठक में जब पार्षदों ने पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान से पूछा कि क्या सीआई की निगम में उपस्थित लग रही थी तो वे इसका रिकार्ड नहीं दिखा पाए। विवेक कुमार की चरित्र पंजिका पर भी प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज न मिलने पर पार्षद भड़क गए। बाद में बैठक में ही इस कार्रवाई को पूरा किया गया। साथ ही सफाई निरीक्षक को अपर नगर आयुक्त श्यामलता आनंद के कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। इस मामले की जांच कर अधीक्षक ललतेश सक्सेना कर रहे हैं।
प्याऊ और शौचालय का आवंटन दुकान में करने का खुलासा
कार्यकारिणी के पार्षदों ने किला क्रासिंग के पास तिलक इंटर कॉलेज के शौचालय के पास सटकर बनी दो दुकानों का मामला भी उठाया। संजय राय ने बताया कि दुकान नंबर चार में प्याऊ में दर्ज थी। पास में तिलक इंटर कॉलेज का शौचालय बना है लेकिन इसे गुपचुप तरीके से न केवल दुकान के तौर पर आवंटित कर दिया गया, बल्कि जो प्याऊ जो दूसरे नाम से था, करीब 20 साल से नामांतरण प्रक्रिया बंद होने के बाद उसे दूसरे के नाम दर्ज कर दिया गया है। इसका केवल 30 हजार रुपये मामूली प्रीमियम और करीब 425 रुपये किराया तय किया गया है। मेयर ने नगर आयुक्त से इसकी जांच रिपोर्ट मांगी है।
32 संपत्तियों के आवंटियों के नए प्रीमियम व किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रद्द
नगर निगम की 32 संपत्तियों के आवंटियों पर प्रीमियम धनराशि और किराया बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव रखा था। इससे पान, बीड़ी बेचने वाले दुकानदार अभी तक 42 सौ सालाना किराया दे रहे लेकिन अब इसे बढ़ाकर 52 हजार रुपये करने का प्रस्ताव था। साथ ही प्रीमियम की धनराशि में भी काफी बढ़ोत्तरी की जानी थी। कार्यकारिणी की बैठक में इस मुद्दे पर हंगामा हुआ और इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया।
बरेली: स्टेडियम रोड चौड़ी करने को पेड़ों की जड़ें भी खोद दी, गिरने का खतरा बढ़ा
