लखीमपुर-खीरी: हत्या की आशंका पर कब्र खुदबाकर निकलवाया शव
खीरीटाउन/लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। हत्या की आशंका को लेकर डीएम के आदेश के बाद एसडीएम सदर व सीओ सदर की निगरानी में कब्र खुदवाकर शवनिकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। चार जून को शाबान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। तब लोगों ने परिवार जनों से पोस्टमार्टम के लिए कहा था मगर उन्होंने …
खीरीटाउन/लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। हत्या की आशंका को लेकर डीएम के आदेश के बाद एसडीएम सदर व सीओ सदर की निगरानी में कब्र खुदवाकर शवनिकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
चार जून को शाबान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। तब लोगों ने परिवार जनों से पोस्टमार्टम के लिए कहा था मगर उन्होंने बगैर पोस्टमार्टम कराये लाश को दफन कर दिया गया था। बाद में परिजनों को लगा कि हत्या की गई है। उन्होंने डीएम और एसपी को प्रार्थनापत्र देकर हत्या की आंशका जताकर शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई।

शाबान के पिता का आरोप है कि मोहल्ला बाज़ार निवासी शफ़ीक़ तथा उनके पुत्रों ने उनके बेटे की हत्या की है। ज़िला अधिकारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये कब्र खुदवाकर शव का पोस्मार्टम करने के आदेश जारी किया। बुधवार को कस्बा खीरी स्थित कब्रिस्तान पहुँचे एसडीएम डॉ अरुण कुमार सिंह तथा सीओ अरविंद कुमार ने अपनी मौजूदगी में शाबान की कब्र खुदवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
