लखीमपुर खीरी: इंस्पेक्टर व तीन सिपाहियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। अवैध शराब में पकड़े गए युवक को छोड़ने के एवज में लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद आईजी लखनऊ के आदेश पर कोतवाली तिकुनिया में आरोपी प्रभारी निरीक्षक व तीनों सिपाहियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आईजी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में …

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। अवैध शराब में पकड़े गए युवक को छोड़ने के एवज में लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद आईजी लखनऊ के आदेश पर कोतवाली तिकुनिया में आरोपी प्रभारी निरीक्षक व तीनों सिपाहियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आईजी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

सोमवार को अवैध शराब के मामले में पकड़कर कोतवाली लाये गए युवक को छोड़ने को लेकर तिकुनिया कोतवाली प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी और एक युवक के बीच लेन-देन का एक ऑडियो वायरल हुआ था। एसपी विजय ढुल ने सोमवार को ही आरोपी इंस्पेक्टर व सिपाही बाबूशंकर, प्रेमशंकर व पंकज निर्मल को लाइनहाजिर किया।

बाद में सीओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद निलंबित कर दिया था। इस मामले को लखनऊ परिक्षेत्र की आईजी लक्ष्मी सिंह ने गंभीरता से लिया। उनके आदेश पर बुधवार को निलंबित इंस्पेक्टर व तीनों सिपाहियों के खिलाफ कोतवाली तिकुनिया में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर व तीनों सिपाही भूमिगत हो गए हैं।

एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आईजी के आदेश पर इंस्पेक्टर व तीनों सिपाहियों के खिलाफ कोतवाली तिकुनिया में रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार